Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शहीद सिहाग का शहादत दिवस मनाया

खबर - सूर्यप्रकाश लाहोरा 
शहीद की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज
मंडावा, पीपल का बास गांव में शुक्रवार को शहीद किरोड़ीमल सिहाग का शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। आरम्भ में शहीद की बहन पूर्व सरपंच कमला चंदवा ने शहीद की आदमकद प्रतिमा की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर व माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच हरिराम चंदवा, संजय तेतरवाल, छात्र नेता प्रदीप खीचड़, शहीद विरांगना सुमन, माता नारायणी देवी, पुत्र रोहित, विद्याधर बुरडक़ हरलाल सिहाग, हनुमान खीचड़, सोहनलाल, बीरबल गावडिय़ा, देवकरण खीचड़, पंच धर्मेन्द्रसिंह, मैनपाल, दुर्गाराम, रमेश जांगिड़, मोहनलाल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। इसके बाद शहीद की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संजय तेतरवाल ने किया। तेतरवाल, चंदवा व खीचड़ ने आयोजको को सफल आयोजन के लिए 5100-5100 रूपये प्रदान किए। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मंडावा व सीगडी के मध्य हुआ जिसमें मंडावा की टीम ने जीत हासिल की। आठ दिवसीय इस टीम में 32 टीमें भाग ले रही है।