मंगलवार, 22 नवंबर 2016

जल्द शुरू होगा सैनिक स्कूल - अहलावत ने केंद्रिय मंत्री जावड़ेकर से की मुलाकात

खबर - पवन शर्मा
सुरजगढ /नई दिल्ली – ज़िले में शुरू होने वाले सैनिक स्कूल को लेकर सांसद संतोष अहलावत ने मंगलवार को  नई दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री  प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की। आधा घंटे चली इस मुलाकात में सांसद अहलावत ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को सैनिक स्कूल की प्रगति के बारे में बताया और केंद्रीय मंत्री से जिला शिक्षा और प्रशिक्षण केंद्र (डाईट) में स्तिथ कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय को जे.के. मोदी बालिका विद्यालय (झुंझुनू) में स्थानांतरित करने का आग्रह किया । सांसद अहलावत ने केंद्रीय मंत्री को बताया की राज्य सरकार द्वारा  सैनिक स्कूल की स्थाई बिल्डिंग के लिए जिला शिक्षा और प्रशिक्षण केंद्र (डाईट) को चुना गया है तथा जिसका जीणोद्धार राज्य सरकार द्वारा 1.6 करोड़ रूपए की लगत से कराया जा रहा है। परंतु सैनिक स्कूल चालू करने लिए डाईट परिसर में जगह की कमी हो रही है जिसके लिए परिसर से संचालित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय को ज़िले में ही किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की आवश्यकता है। सांसद अहलावत ने कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय को जे.के. मोदी बालिका विद्यालय (झुंझुनू) में स्थानांतरित  करने का सुझाव दिया है।
जल्द शुरू होगा सैनिक स्कूल
संसद भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद संतोष अहलावत ने कहा की ज़िले में सैनिक स्कूल जल्द शुरू होगा और इसमें में किसी भी तरह की बाधा आने नहीं दी जाएगी। यदि कोई कठिनाई आती है तो सम्बंधित केंद्रीय एवं राज्य के मंत्रालय से मिलकर उस समस्या का समाधान कर लिया जायेगा।सांसद अहलावत ने पत्रकारों को बताया की कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय को डाइट परिसर से जे.के. मोदी बालिका विद्यालय में स्थानांतरित करने का सुझाव माननीय केंद्रीय मंत्री जी को दिया है ताकी डाइट में जगह की कमी न पड़े। सांसद अहलावत ने बताया की उन्होंने ज़िला कलेक्टर को भी जे.के. मोदी बालिका विद्यालय में निरीक्षण करने लिए कहा है ताकि यदि वहां किसी तरह की कोई कमी हो तो उसे स्थानांतरण से पहले उपलब्ध करा दिया जाये। सांसद अहलावत ने बताया की कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय  का जे.के. मोदी बालिका विद्यालय में स्थानांतरण स्थाई होगा तथा जैसे ही सैनिक स्कूल का अपना परिसर जिसका काम दोरासर में चलरहा है पूर्ण होते ही कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय को वापस डाइट परिसर में वापस शिफ्ट कर दिया जायेगा।

Share This