खबर विकास कनवा
वार्ड नं.02 के रास्तों में भी भरा पड़ा है बरसात का पानी
खराब रास्तों को लेकर लोगों में आक्रोष
उदयपुरवाटी। ढहर की तरफ जाने वाले रास्तों में बरसात का पानी भर जाने से लोगो
का हाल-बेहाल हो रहा है। नई सब्जी मण्डी से ढहर की तरफ जाने वाले रास्ते
में पानी भर जाने से लोगों को काफी परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है।
चुंगी नं.03 से ढहर की तरफ जाने वाले रास्ते का भी यहीं हाल है। कुआॅ
बिरुहाला,कानी, केषलाहाला, फिरासवाला, गोदूड्याहाला सहित कई कुओं पर
रास्तों की हालात बहुत ज्यादा खराब पड़ी है। वार्ड नं.02 के रास्तों में
भरा पड़ा है पानी रास्तों की खराब हालात को लेकर लोगों में भारी आक्रोष
व्याप्त है। लोग जनप्रतिनिधियों व पालिका को नाराजगी व्यक्त की।