Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नई शिक्षानीति के सुझाव के लिए बैठक

पंचायत समिति सभागार में नई शिक्षा नीति पर चर्चा करते अधिकारी

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़. पंचायत समिति सभागार में शनिवार को शिक्षा नीति के सुझाव के संबंध में ब्लॉक स्तरिय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक कि अध्यक्षता एसडीएम दिनेश चंद भार्गव ने की। बैठक में वर्षो से चली आ रही शिक्षा नीति के बदलाव हेतु नई शिक्षानीति लागू करने को लेकर सुझाव लिए गए। बीईईओ सरदार सिंह ने बताया कि शिक्षण संस्थाओ में राष्ट्रीय शिक्षानीति 1986 के अनुसार ही अध्ययन करवाया जा रहा है ,यह नीति काफी पुरानी हो गई इसको बदलने के लिए सरकार कि ओर से नई शिक्षानीति लागु करने के लिए ग्रामस्तर पर सुझाव लिए जा रहे है की इसमें पाठ्यक्रम कैसा हो अध्यापक को किस प्रकार प्रशिक्षण दिया जाएगा ,बच्चों के अध्ययन का तरीके क्या हो सहित अन्य सुझाव मांगे गए है। एबीईओ बलबीरसिंह ने विभाग द्वारा तैयार की गई प्रश्नावली के प्रश्नो पर गांव स्तर पर सुझाव लिए जाने की बात कही।बैठक में प्रधान शुभाष पूनिया,बीडीओ मोहनसिंह सिहाग,एबीईओ रिशाल सिंह,महेश शर्मा सहित शिक्षण संस्थाओ के संस्था प्रधान,और ग्रामसेवक मौजूद थे।