Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिसाऊ पालिका अध्यक्ष खत्री ने अपने भत्ते के 25 हजार का चैक दिया दूसरी बार गऊशाला मे

मनोज कुमार मिश्रा
बिसाऊ . बिसाऊ पालिका अध्यक्ष हारून खत्री जिनकी गौमाता के प्रति अटूट भक्ति एवं विश्वास को मध्यनजर रखते हुए वे निरन्तर गोसेवा से प्रभावित रहते है। पालिका अध्यक्ष हारून खत्री ने अपने पालिका से प्राप्त भते के 25000 रू का दूसरा चैक ग्यारह जुलाई को गौशाला प्रबन्धक ओमप्रकाश पौद्दार को गौ सेवा के लिए भेंट किये। यह उनकी उदार प्रवृति का जीता जागता उदाहरण है। उनका कहना है कि मुझ पर गौमता की पूर्ण कृपा है। खत्री के परिवार के उनकी धर्म पत्नि व पुत्र पालिका मे पार्षद भी है जिनका भी भता गौशाला को अर्पित करने का खत्री ने संकल्प है।