खबर - अनुज शर्मा
बगड़। कासीमपुरा पंचायत समिति मेें गुरूवार को राजस्व रिकार्ड संबधी शिविर लगाया गया। शिविर में सुनीता एसडीएम चौधरी, तहसीलदार ओमप्रकाश जांगीड़, सरपंच मदनलाल सैनी ने लोगों की भूमि रूपातंरण, खातेेदारी, रास्ता दुरूस्तीकरण, रजिट्री संबधी कार्यो को निपटाया गया। शिविर में गांव वालो ने रिक्षपालराम राउमावि के सामने भरने वाले बरसाती पानी की निकासी की मांग की। बरसाती पानी से बच्चों का स्कूल में जाना दूभर हो गया। हाल ये है की बरसाती पानी दो सो मीटर की दूरी तक तीन-तीन फिट तक चढ गया। स्कूल के आगे गंदगी फैल गई जिससे मच्छर मक्खियों से बिमारी फैलने का अंंदेशा बना हुआ। इधर से लांबा व मंड्रेला जाने का मुख्य रास्ता है इसके अलावा गांव से ओर कोई रास्ता भी नही है। एसडीएम नेे पंचायत के माध्यम से जल्द समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया है।