खबर - दर्पण खण्डेलवाल
पिलानी - पिलानी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड न0 22 लोहारू रोड स्थित गली न0 1 व गली न0 2 मे शुक्रवार को भारी बरसात के कारण 3-4 फीट पानी भर जाने के कारण गली निवासीयो को आवागमन में भारी परेषानी का सामना करना पडा तथा वार्ड में बाढ की स्थिति जैसे हालात हो गये लोगो का घर से बारह निकला दुर्लभ हो गया । वार्ड न0 22 के पार्षद धर्मेन्द्र नेहरा के नेतृत्व में वार्ड के लोगो व पालिका कर्मियो के सहयोग से बरसात के पानी की निकासी की गयी । गली मे भरे पानी की निकासी टेक्करो व श्रब्ठ के सहयोग से की गयी । इस कार्य में वार्ड के डाॅ. ओ.पी. यादव, राजेन्द्र सिह शेखावत, नरेन्द्र माटोलिया, गोविन्द कुमावत, राजेष सोलकी, सन्तलाल गजराज, राधेष्याम सैनी, अमरदीप आदि ने सहयोग किया ।