Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजस्व शिविर में १६ वर्ष बाद में खतेदारी में हुआ नाम दुरस्तीकरण


खबर - विकास कनवा
हरिपुरा के मंगलाराम माली का जाट के नाम से चल रहा था
बाघोली /
जोधपुरा गंाव के अटल सेवा केन्द्र मे गुरूवार को राजस्व लोक अदालत शिविर लगा। जिसमे जोध्पुरा पंचायत के हरिपुरा, चक जोधपुरा, सराय पंचायत के गंाव सुरपुरा के ग्रामीणो ने भाग लिया। शिविर प्रभारी एसडीएम मनीराम बगडिय़ा ,रिटायर्ड नायब तहसीलदार अमरसिंह मीणा व एडवोकेट सत्यनारायण सैनी ने मोके पर ही ग्रामीणो की समस्या सुनकर मामलो का निस्तारण  किया। हरिपुरा गंाव के मंगलाराम माली का खतेदारी में १६ वर्ष से मंगलाराम जाट चल रहा था। उसका नाम शुद्विकरण किया गया । हरिपुरा के ही ४५ वर्ष बाद मे भी फताराम,हजारीलाल,कालुराम,भागचन्द,सुखाराम आदि की ओ सही खतेदारी मिली। सराय व जोधपुरा में ४० पुराने मामले कोर्ट मे चल रहे उसमें १५ मामलो का मोके पर ही निस्तारण किया गया। हरिपुरा में हरिजन बस्ती के लोगो ने रास्ता खुलवाने के लिए शिविर मे आये मामले को एसडीएम ने आदेश जारी कर मोके पर नायब तहसीलदार  शिवनाथ सिंह,पटवारी गोपाल सिंह व रामेश्वरलाल माहिच को भेजकर पुलिस चोकी पचलंगी  के पंकज कुमार,महावीर सिंह सैनी की सहायता से ढ़ाणी रामसागर से हरिजन बस्ती बाढ़ावाली तक १० फ ीट चोड़ा व लगभग ३०० मीटर रास्ता टे्रक्टर चलाकर निकाला। शिविर में एलडीसी इकरामुदीन, गिरदावर भागिरथ मल, पटवारी छीतरमल सैनी, सरपंच सराय रामचन्द्र सिंह, सरपंच विमला मीणा,ग्राम सचिव पुष्पेन्द्रसिंह,राजेश मीणा, शक्तिसिंह आदि थे।