जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने शनिवार को गांधीनगर स्थित शहीद अभय पारीक राजकीय सीनियर सैकेण्डरी बालिका विद्यालय में प्रदेश में हैल्थ एवं हाईजीन सुविधाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की राजकीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत समस्त बालिकाओं को संबंधित विद्यालय के माध्यम से एवं बीपीएल परिवार की 10 से 19 वर्ष तक की समस्त बालिकाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाने की योजना के प्रथम चरण शुभारम्भ किया गया। राठौड़ ने विद्यालय की छात्राओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों की बालिकाओं, विद्यालयों की प्रधानाध्यापिकाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्र संचालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन प्रदान कर इस योजना का शुभारम्भ किया। योजना के प्रथम चरण के तहत शनिवार को शहर में कुल 11 हजार बालिकाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किये गये। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग 20 लाख बालिकाओं को लाभान्वित किया जायेगा। इनमें 16 लाख स्कूली छात्राएं एवं 4 लाख बीपीएल परिवारों की किशोरियां शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की जा रही सैनेटरी नेपकिन वितरण योजना के माध्यम से सरकार का किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य से संबंधित एक प्रमुख समस्या के समाधान का प्रयास है।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News