Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बढ़ती जनसंख्या के अभिशाप को वरदान में बदलें - मुख्यमंत्री

जयपुर। मुख्यमंत्री  वसुन्धरा राजे ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि वे तेजी से बढ़ती हुई जनसंख्या के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करें ताकि नई पीढ़ी को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि विश्व की कुल आबादी का अधिकांश हिस्सा एशियाई देशों में है जहां बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और संसाधनों की कमी से विस्फोटक स्थिति बन रही है। भारत ने अपनी जनसंख्या वृद्घि पर रोक नहीं लगाई तो आने वाले समय में यह सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जाएगा। राजे ने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि हम अपनी जनसंख्या को सीमित करते हुए कौशल विकास एवं मानव संसाधन प्रबंधन के माध्यम से बढ़ती जनसंख्या के अभिशाप को वरदान में बदलें। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रत्येक दम्पति जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए अपने योगदान पर विचार करेगा।