Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वितिय साक्षरता व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया



नवलगढ़ः सेवा ज्योति आर आर मोरारका चैरिटेबल ट्रस्ट नवलगढ़ व राष्ट्रीय कृषि एवम् ग्रामीण विकास बैक के सयुक्त तत्वावधान में दिनांक 10.07.2015 को सेवा ज्योति प्रांगण में वितिय साक्षरता व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि  भागीरथमल साख उप जिला कलेक्टर नवलगढ़ के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्जवलित कर प्रारम्भ किया गया
कार्यक्रम के दौरान  आलोक पुष्पक डी डी एम नाबार्ड झुझुनू, ने वितिय साक्षरता व जागरूकता कार्यक्रम का प्रोजेक्टर के माध्यम से चित्र दिखाते हुये महत्व व उद्धेश्यो पर प्रकाश डाला,
मुकुल बख्शी(एल डी एम) ने बैकिग योजनाओ कि जानकारीया दीके. डी. वर्मा व बैक आॅफ बडौदा के शाखा प्रबन्धक व ओ पी पुनिया ने माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा घोषित अटल पैशन योजना, प्रधानमत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमत्री सुरक्षा बीमा योजना, एवम् भारत सरकार की अन्य योजनाओ के साथ-साथ आम जन को जोड़ने के लिए प्रेरित किया
सेवा ज्योति मुख्य परियोजना अधिकारी  जितेन्द्र यादव ने सेवा ज्योति कि गतिविधियो पर प्रकाश डालते हुये सभी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया समाज सेवी कैलाश चोटिया ने संस्था द्वारा सचालित नाबार्ड के कार्यक्रमो कि प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया लोगो के जन धन योजना के तहत अभी तक खाते नही खुले, उनके खाते खुलवानने फार्म पूर्ण किये विभिन्न बैक के जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमत्री सुरक्षा बीमा योजना के फार्म भी भरे गये इस कार्यक्रम में नाबार्ड के कार्यक्रमो में भाग लेने वाले प्रगतिशील किसान व स्वय सहायता समूह के 10 सदस्यो को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मंच सचालन  सुप्यार देवी प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर व अनिल धीवां ने किया इस कार्यक्रम में किसान क्लबो व स्वय सहायता समूहो के गणमान्य नागरीको ने भाग लिया जो कि इस प्रकार है सजय शर्मा, घासीराम सैनी सरपच बिरोल प्रभूदयाल, सुरेश मील, रामावतार जाखड़, रामनिवास भास्कर, सावरमल, कन्हैयालाल, नन्दलाल, रामदेवसिंह, रघुवीरसिह, बीरबल, बाबुलाल हलवाई, विनोद, ज्ञानप्रकाश, राज चैधरी, अरविन्द, राजेन्द्र प्रसाद यादव, सरोज कॅवर, श्याम कॅवर, सुनिता, सविता, मुकेश, मन्जु सैनी डाॅ मुकेश सोनी, ओमजी जोशी,सुर्यकान्त चोटिया, दीपू झुझुन्नूवाला, मुरारी जी इन्दोरिया, दिनेश शर्मा, महेन्द्र हलवाई, गोविन्द शर्मा, डाॅ राजेन्द्र शर्मा, अरूण शर्मा, अनिल मिन्तर, दिनेश पटवारी आदि गणमान्य नागरीको ने भाग लिया