खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़. कस्बें में गुरुवार दोपहर बाद हुई बारिश ने पिछले दो दिनों पढ़ रही उमस व गर्मी से जूझ रही स्थानीय लोगों को राहत प्रदान कि है।एक ओर जहां बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दी है वहीं इस बरसात में लोगों की मुसीबते भी बढ़ी है। कस्बें के निचले इलाकों और कुछ मार्गो पर जल भराव होने से परेशानिया भी बढ़ी है। पोस्टऑफिस से श्मशान की और जाने वाली सड़क पर जमा पानी से छात्रों और आमजन की मुश्किलें पैदा कर दी है है। अच्छी बरसात के कारण गुगाना जोहड़ और बरसात का पानी मिलकर पूरा सड़क पर फ़ैल गया जिस कारण इस मार्ग से गुजरने वाले छात्र और राहगीरों की परेशानियां उठानी पढ़ रही है।