Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वच्छ भारत के तहत स्कूलो मे होगा कम्पिटिशन

 
खबर - मनोज कुमार मिश्रा
ई.ओ.भरत कुमार ने सरकारी व गैर सरकारी शाला प्रधानो की ली बैठक,
बिसाऊ।
 
...बिसाऊ पालिका ई.ओ.भरत कुमार हारितवाल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्र्तगत शहरी विकास मंत्रालय द्वारा नगरीय क्षेत्रो की स्कूलो व कालेजो मे क्विज के द्वारा कम्पिटिशन छात्रो मे करवाया जायेगा। यह अभियान 15 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित किया जायेगा। बैठक मे 11 स्कूलो के प्रधान उपस्थित थे। ई.ओ. ने सभी उपस्थितो को क्विज से सम्बन्धित मेटिरियल उपलब्ध करा कर अभियान को 22 जुलाई तक पूर्ण कर अनुपालनो को रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।