खबर - पंकज पोरवाल
भीलवाडा । जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष एवं राजस्थान काॅपरेटिव डेयरी फेण्डरेषन लिमिटेड जयपुर के संचालक मंडल सदस्य रतन लाल चैधरी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि जिले में अकाल के हालात को देखते हुए एवं पषुओं के पलायन को रोकने के लिए अनुदान बढाया जायें। चैधरी ने डेयरी संयत्र में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि जिले के पषुपालकों को दुग्ध पर तीन रू. प्रतिकिलो, चारे पर छः रू. प्रतिकिलो एवं पषुआहार पर 50 प्रतिषत अनुदान दिया जायें। तथा राज्य के सभी संघों को मोबाईल एम्बुलेंस दी जायें। जिससे कि दुरस्त गांवों में रहने वाले पषुपालकों के पषुओं की समय पर चिकित्सा की जा सकें। यदि सरकार ने पषुपालकों को हो रही इन समस्याओं की और जल्द से जल्द ध्यान नही दिया तो जिले भर के पषुपालकों अपने पषुओं के साथ जिला कलेक्ट्ी कार्यालय पर धरना देंगे और सरकार व स्थानीय प्रषासन को पषुपालकों को पषु पालन में आने वाली समस्याओं से अवगत करायेंगे।
बोर्ड बैठक के अभाव में अटके कई निर्णय:- भीलवाडा डेयरी की बोर्ड बैठक कई माह से आयोजित नहीं किये जाने से पषुपालकों के हित में लिये जाने वाले निर्णय अटके पडे है। डेयरी अध्यक्ष रतनलाल चैधरी ने आरोप लगाया कि डेयरी के प्रबंध संचालक राजनैतिक दबाव के चलते बोर्ड बैठक नहीं बुला रहे है। पिछली बोर्ड बैठक मार्च माह में हुई थी। अब तक दो बैठके और हो जानी चाहिये थी। मगर दबाव के चलते यह बैठके नहीं बुलवाई जा रही हैं। यही नही प्रबंध संचालक ने बिना बोर्ड की मंजूरी के दो सेवानिवृत कर्मचारियों का कार्यकाल दो वर्ष के लिए बढा दिया है,जो कि गैर कानूनी हैं।
Categories:
Ajmer Division
Bhilwara Distt
Bhilwara News
Latest