शनिवार, 31 अक्तूबर 2015

अखण्ड भारत के निर्माण में पटेल का योगदान अतुलनीय - सांसद बिरला

कोटा। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शनिवार को उम्मेद स्टेडियम के क्रिकेट पवेलियन से एकता के लिए दौड का आयोजन किया गया। जिसे सांसद ओम बिडला ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर सांसद ने कहा कि अखण्ड भारत के निर्माण में सरदार बल्लभ भाई पटेल का योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने जिस भावना के साथ देशी रियासतों का भारत में विलय कराया था वह हर किसी के बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतन्त्रता आन्दोलन में किसानों एवं गांव व गरीब के लिए लडाई लडी तो आजादी के बाद भारत को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उन्होंने युवाओं को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता व अखण्डता के लिए सदैव तत्पर रहने का आव्हान किया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, युवाओं को राष्ट्रीय एकता की सपथ भी दिलाई।इस अवसर पर विधायक कोटा दक्षिण संदीप शर्मा, जिला कलक्टर डाॅ. रविकुमार सुरपुर, महापौर महेश विजय, पुलिस अधीक्षक शहर सवाईसिंह गौदारा, ग्रामीण परमज्योति, नगर निगम आयुक्त शिवप्रसाद एम. नकाते, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन श्रीमती कल्पना अग्रवाल, उपखण्ड अधिकारी राजेश जोशी, प्रशिक्षु आईएएस निलाभ, चिन्मई गोपालन, सीओ स्काउट गिरीराज गर्ग, अति. जिला शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र गहलोत, जिला खेल अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधी एवं खेलसंघों के प्रतिनिधी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्काउट गाइड के मंडल सचिव यज्ञदत्त हाडा ने किया।  दौड में अधिकारियों, जनप्रतिनिधयों राजस्थान पुलिस के जवानों, खिलाडियों, स्काउट, काॅलेज के छात्र-छात्राओं एवं आमजन ने भाग लिया। दौड जेके पवेलियन से प्रारम्भ होकर उम्मेद क्लब, अजयसिंह चैराहा, छत्रविलास बाग, नानादेवी मन्दिर, स्काउट मुख्यालय, राजकीय संग्राहलय, ग्रामीण हाट बाजार, जेडीवी काॅलेज होते हुए वापस जेके पवेलियन तक आयोजित की गई।
विभिन्न कार्यालयों मे दिलाई शपथ-
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यालयों में एकता की सपथ दिलाई गई। जिला कलक्टर कार्यालय, कोष कार्यालय, नगर निगम, नगर विकास न्यास, सूचना केन्द्र, सैनिक कल्याण कार्यालय में शुक्रवार को सायः 5 बजे सभी कार्मिको को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
इसी प्रकार शनिवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाईड द्वारा अलनियां में गाइडर्स को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर योगेन्द्र भारद्वाज, प्रदीप चित्तौडा, यज्ञमित्र हाडा उपस्थित रहे।  


Share This