शनिवार, 31 अक्तूबर 2015

एटीएम तोड़ 3 लाख 69 हजार लूटे

खबर - पंकज पोरवाल 
रात 3 बजकर 19 मिनट पर हुई वारदात, गैस कटर से तोड़ा एटीएम, कैमरे में हुए कैद
भीलवाड़ा । शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक के एटीएम को बीती रात अज्ञात लुटेरों ने निशाना बनाते हुए काट कर लाखांे रूपये की नगदी लूट ली। कोतवाली थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई लूट की इस घटना ने पुलिस गश्त व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।
वहीं एटीएम के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर भी सवालिया निशान उठ रहे है। जिस एटीएम से रुपये चोरी हुए वहीं चैराहे पर पुलिस गश्त करती रहती है लेकिन बीती रात को पुलिसकर्मी सम्भवतया गश्त पर नहीं थे।  
बैक मैनेजर एस बी अग्रवाल ने बताया कि आज सवेरे जब वो बैंक पहुंचे तो बैक के निकट बने एटीएम का शटर खुला हुआ था। शंका के आधार पर जब सिक्याॅरिटी गार्ड को बुलाकर चैक किया गया तो एटीएम मशीन टूटी हुई मिली। अग्रवाल ने इस घटना की जानकारी पास ही स्थित कोतवाली थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू की।  कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात ने पुलिस की गश्त व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फूटेज देख एफएसएल टीम व मोबाईल यूनिट को मौके पर बुलाया और साक्ष्य जुटा लुटेरों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर लुटेरें बीती रात 3.19 बजे एटीएम में आये, इस दौरान उनके पास एक कट्टे में गैस कटर मशीन थी, जिससे उन्होंने 20 मिनट में वारदात को अंजाम दिया और एटीएम काट कर उसके सैफ में रखी तीन लाख 69 हजार 200 रूपये की नगदी लूट कर फरार हो गये। 
 वारदात में दो जने थे शामिल:- एटीएम को लूटने के लिये अन्दर दो जने 3 बजकर 19 मिनट पर घुसे। पहले उन्होंने वहां का मुआयना किया और एक मिनट बाद ही बाहर पड़ी गैस कटर मशीन को अन्दर ले गये और उसे जोड़ा और बाद में कार्यवाही को अंजाम देने में जुट गए।
 एक के हाथ में बंधा था पट्टा:- काली शर्ट पहने एक युवक के हाथ में पट्टा बंधा हुआ था, सम्भवतया उसके हाथ में फ्रेक्चर था। वहीं दूसरे युवक ने गुलाबी रंग की शर्ट पहन रखी थी।
 मुंह को ढंक रखा था:-लूट की वारदात करने वालों को यह भलीभांति पता था कि एटीएम के अन्दर कैमरे लगे हुए होंगे और इसी के चलते उन्होंने अपना पूरा मुंह कपड़े से ढंक रखा था। सीसीटीवी फुटेज में सिर्फ उनके द्वारा पहले हुए कपड़े ही नजर आ रहे थे, और चेहरा कैमरे में कैद नहीं हो पाया।
 आराम से की वारदात:- लुटेरे इतनी आराम से अन्दर और बाहर आ रहे थे, मानो उन्हें पूरा पता था कि बाहर कोई गश्त नहीं हो रही है। दो बार वो बाहर गये और गैस कटर मशीन को लाये और 20 मिनट में पूरी वारदात को खत्म कर लूटे गये रुपये लेकर फरार हो गये।
 बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जायेंगे:- एटीएम के पास ही कई ज्वेलर्स की दुकानें है और उनके बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा ने कोतवाल प्रमोद शर्मा को पास ही स्थित कैमरों के फुटेज खंगालने के निर्देश दिये ताकि पता चल सके कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले किस वाहन से आए थे और उनके साथ कोई और भी लोग थे या नहीं। 


Share This