भरतपुर। जिला कलक्टर रवि जैन ने एक आदेश जारी कर जिले में अवैध बजरी एवं उत्खनन निर्गमन पर नियंत्राण एवं रोकथाम के लिए 11 संयुक्त दल गठित किए हैं। आदेशानुसार भरतपुर क्षेत्रा के लिए गठित संयुक्त दल में उपखण्ड अधिकारी भरतपुर, पुलिस उपाधीक्षक शहर एवं ग्रामीण, खनिज अभियंता भरतपुर, कार्यादेशक द्वितीय, क्षेत्राीय वन अधिकारी एवं परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक होंगे। रूपवास उपखण्ड क्षेत्रा के लिए उपखण्ड अधिकारी रूपवास, पुलिस उपाधीक्षक बयाना, थानाधिकारी रूदावल, सहायक खनिज अभियंता रूपवास, क्षेत्राीय वन अधिकारी बन्ध बारैठा, परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक होंग। बयाना क्षेत्रा के लिए उपखण्ड अधिकारी बयाना, पुलिस उपाधीक्षक बयाना, थानाधिकारी बयाना, सहायक खनिज अभियंता रूपवास, कार्यादेशक द्वितीय, क्षेत्राीय वन अधिकारी बयाना, परिवहन उपनिरीक्षक होंगे। वैर क्षेत्रा के लिए गठित संयुक्त दल में उपखण्ड अधिकारी वैर पुलिस उपाधीक्षक भुसावर, थानाधिकारी वैर, सहायक खनिज अभियंता रूपवास, खनिज विभाग के सर्वेयर, क्षेत्राीय वन अधिकारी नदवई एवं परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक शामिल होंगे। इसी प्रकार भुसावर क्षेत्रा के लिए गठित संयुक्त दल में उपखण्ड अधिकारी भुसावर, पुलिस उपधीक्षक भुसावर, थानाधिकारी भुसावर व हलैना, सहायक खनिज अभियंता रूपवास एवं खनिज विभाग के सर्वेयर, क्षेत्राीय वन अधिकारी एवं परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक रहेंगे। पहाड़ी क्षेत्रा के लिए गठित संयुक्त दल में उपखण्ड अधिकारी पहाड़ी, पुलिस उपाधीक्षक कामां, थानाधिकारी पहाड़ी एवं गोपालगढ़ , खनिज अभियंता भरतपुर एवं कार्यादेशक द्वितीय, क्षेत्राीय वन अधिकारी कामां एवं परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक रहेंगें। कामां क्षेत्रा के लिए गठित संयुक्त दल में उपखण्ड अधिकारी कामां, पुलिस उपाधीक्षक कामां, थानाधिकारी कामां एवं जुरहरा, खनिज अभियंता भरतपुर एवं कार्यादेशक द्वितीय, क्षेत्राीय वन अधिकारी कामां एवं परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक होंगे। नगर क्षेत्रा के लिए गठित संयुक्त दल में उपखण्ड अधिकारी नगर, पुलिस उपाधीक्षक डीग, थानाधिकारी नगर एवं सीकरी, खनिज अभियंता भरतपुर एवं कार्यदेशक द्वितीय, क्षेत्राीय वन अधिकारी सीकरी एवं परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक होंगे। डीग क्षेत्रा के लिए गठित संयुक्त दल में उपखण्ड अधिकारी डीग, पुलिस उपाधीक्षक डीग, थानाधिकारी डीग एवं खोह, खनिज अभियंता भरतपुर एवं कार्यदेशक द्वितीय एवं क्षेत्राीय वन अधिकारी डीग तथा परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक शामिल रहेंगे। इसी प्रकार नदवई क्षेत्रा के लिए गठित संयुक्त दल में उपखण्ड अधिकारी नदवई, पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण भरतपुर, थानाधिकारी नदवई, खनिज अभियंता भरतपुर एवं कार्यदेशक द्वितीय, क्षेत्राीय वन अधिकारी नदवई एवं परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक होंगे। उपखण्ड क्षेत्रा कुम्हेर के लिए गठित संयुक्त दल में उपखण्ड अधिकारी कुम्हेर, पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण, थानाधिकारी कुम्हेर, खजिन अभियंता भरतपुर एवं कार्यदेशक द्वितीय, क्षेत्राीय वन अधिकारी एवं परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक शामिल किए हैं। इसके लिए खनिज विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। संयुक्त दलों द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट से प्रतिदिन जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाएंगे।
Categories:
Bharatpur Distt
Bharatpur Division
Bharatpur News
Latest