खबर - सूर्यप्रकाश लाहौरा
मंडावा, कस्बे के वार्ड नं. ९ स्थित सामुदायिक विकास भवन में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकी जयन्ती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वाल्मीकी हमेशा निर्भिक रहे व उन्होंने भगवान राम के पुत्र लव-कुश को भी यही बौद्धिक ज्ञान दिया जिसके कारण उन्होंने राम के अश्वमेघ यज्ञ के घोड़े को रोक लिया एवं अपनी बात निर्भिकता पूर्वक कही। उन्होंने कहा कि वाल्मीकीजी ने आदि ग्रंथ रामायण के द्वारा समाज को अच्छाई-बुराई का ज्ञान करवाया। उन्होंने उस समय के सामाजिक जीवन का सटीक वर्णन प्रस्तुत किया था। कार्यक्रम में दौलतराम चंदेलिया, कृषि अधिकारी विजयकुमार, श्यामलाल पंचार, लीलाधर पंवार, रमेश, कमल, भरतकुमार चंदेलिया, महेन्द्र घोघलिया, नवीन कुमार, शशि पंवार, संजय पंवार, कैलाश झाझोट आदि ने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि हजारीबाग के रामावतार कागड़ा ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर भजन संध्या व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mandawa
Religion