बुधवार, 28 अक्तूबर 2015

ब्लाक शिक्षा अधिकारी भोपाल सिेह 12 दिनो से लापता

खबर - मनोज कुमार मिश्रा 
बिसाऊ कस्बे के वार्ड 12 निवासी कोलायत मे पंचायत समिति  ब्लाक प्रारम्भिक  शिक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत भोपाल सिह चारण के रहस्यमय तरिके से लापता होने के बाद अब उसके परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इस सम्बन्ध मे कोलायत थाना मे भोपाल सिंह के पुत्र देवेन्द्र सिंह ने 24 अक्टुबर को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसके पिता 16 अक्टुबर को घर से कोलायत स्थित अपने कार्यालय गये थे। बाद मे उसी दिन वे अपने कार्यालय से बज्जू गांव रात्री चैपाल के लिये जाने कह कर गये थे। रिपोर्ट मे बताया कि बज्जू जाने का कहने के बाद उसके पिता भोपाल सिंह का मोबाईल स्विच आँफ आ रहा है। तथा उनके समबन्ध मे कोई जानकारी नही मिल रही है।झुंझुनू जिले के बिसाऊ कस्बे के वार्ड नम्बर 12 के रहने वाले भोपाल सिह पंचायत समिति कोलायत मे ब्लाक शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे ओर गत 16 अक्टूबर को जिला कलेक्टर की रात्री चोपाल मे जाने की बात कह कर कार्यलय से गये थे जिसके बाद उनसे किसी तरह का कोइ सम्पर्क नही हो सका है .वही परिजनो ने कोलायत थाने मे 24 अक्टूबर को ब्लाक शिक्षा अधिकारी भोपाल सिह के लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी .वही 12 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक ब्लाक शिक्षा अधिकारी भोपाल सिह का कोई सुराग नही लगने पर परिजनो की हालत भी खराब हो गयी है यही नही पिछ्ले 12 दिन से भोपाल सिह का मोबाईल भी बंद आ रहा है जिसके चलते परिजन भी किसी अनहोनी की आंशका के चलते परेशान है शिक्षा अधिकारी भोपाल सिंह के गुमसुदगी के बाद उनके पुत्र देवेन्द्र चारण जो स्वंय भी जिले के दुलचास गांव मे अध्यापक है। पिछले 12 दिनो से देवेन्द्र बीकानेर अपने पिता कि खोज मे परेशान है तो वही दुसरे पुत्र राजेन्द्र चारण जो पेशे से सीआईडी मे एसआई है वो भी अपनी नौकरी से छुट्टी लेकर अपने पिता की तलाश मे बीकानेर गली-गली घुम रहे है। तो यहा बिसाऊ मे भोपाल सिंह की धर्मपत्नि पुष्पा का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This