शनिवार, 31 अक्तूबर 2015

ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव 2015 का उदधाटन दीप प्रवज्वलीत कर के किया


खबर - हिमांशु मिढ़ा 
हनुमानगढ़ । टाऊन के उत्तम पैलेस में युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव 2015 का उदधाटन उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार,डीईओ माध्यमिक मोहन लाल स्वामी,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पन्ना लाल कड़ेला,प्रोफेशर छत्रसाल राघव,व्यवसायी पारस गर्ग,सागर मल लडढा,$कृ.उ.म.स.चेयरमेन रामेश्वर चांवरिया,दलीप वर्मा,सरपंच अशोक जोईया ने मॉ सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रवज्वलीत कर के किया । युवा मामले एवं खेल विभाग हनुमानगढ़ के कोडिनेटर मनोज पारीक ने बताया इस महोत्सव में 85 प्रतिभागियो ने भाग लिया,इस कार्यक्रम में सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं व शहर कि प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया। इस महोत्सव में चित्रकला,भाषण प्रतियोगिता,एकल,सामूहिक गायन,कन्या भ्रुण हत्या पर नाटक,लोक नूत्य,हारमोनियम वादन,आदि प्रतियोगिता करवाई गई इस प्रतियोगिता के निणार्यक जेपी शर्मा,जगदीश राय मिढढ़ा,जगदीश गुप्ता व अमित मिश्रा थे । इस प्रतियोगिता में एकल गायन में प्रथम स्थान पर जय खॉ,चित्रकला प्रतियोगिता में पूनम स्वामी,भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका,हारमोनियम  में हरमन दीप,गिटार में दीप कुमार,लोक नूत्य में व्यापार मण्डल कन्या महाविद्यालय हनुमानगढ़,लोक गायान में वी.एम.महाविद्यालय,
नाटक में रा.उ.मा.वि.रोड़ावाली प्रथम स्थान पर रहे विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार ने कहा राज्य सरकार के इस प्रकार के आयोजनों से प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा । पारीक ने बताया इस कार्यक्रम में रहे विजेता जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेगे । 


Share This