खबर - पवन कुमार शर्मा
सूरजगढ़ चिड़ावा वृताधिकारी पूनम चंद विश्नोई ने शनिवार शाम को थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों बैठक ली। बैठक को सम्बोधित करते हुए विश्नोई ने कहा की पुलिस को अपराधों की रोकथाम के लिए आमजन के सहयोग की जरूरत रहती है। आमजन के सहयोग से अपराधों में अंकुश लगाया जा सकता है इसके साथ साथ कस्बें में शांति बनी रहती है। बैठक में सदस्यों ने कस्बें में पुलिस गश्त बढ़ाने ,बुहाना रोड पर ट्रैफिक कर्मी लगाने ,क्षेत्र में गाड़ियों के शीशो पर काली पट्टी लगी फ्रेम को हटवाने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की। बैठक में थानाधिकारी गोपीराम बाजिया ,डॉ अरूण पुष्करणा ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलबीर राव,गोपाल बिजनेवाला ,राजेश जांगिड़ ,संतोष शिवानीवाल ,अशोक जांगिड़ ,बेरला सरपंच वीरसिंह खरड़िया ,ओपी कौशिक ,लियाकत पठान ,अशोक सैन ,रामसिंह राजपूत ,बाबूलाल डीडवानिया ,राजेंद्र सैन ,,हजारीलाल जोगी ,सतवीर सिंह ,सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh