खबर - सूर्यप्रकाश लाहौरा
मंडावा, आधुनिक सूचना तकनीक सुधैव कुटु6बकम के सिद्धान्त को यथार्थ में उतारना संभव है। क6प्यूटर घरेलू जीवन में भी प्रवेश कर गया है इसलिए छात्रों को क6प्यूटर के संबंध में अधिकाधिक जानकारी उपल4ध करानी चाहिए। यह विचार बिट्स पिलानी के चीफ पीएस भटनागर ने व्यक्त किए मौका था शुक्रवार को गायत्री सदन सभागार में श्री युवक सभा मंडावा द्वारा संचालित श्री गुरूदेव खेमानी ज्ञान विकास केन्द्र के उद्घाटन समारोह का। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों के विकास में क6प्यूटर तकनीक का पूर्ण योगदान रहा है। वैश्वीकरण के दौर में सूचना तकनीकी तथा क6प्यूटर का महत्व और बढ़ गया है, इसलिए क6प्यूटर शिक्षण की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। विधायक नरेन्द्र कुमार ने युवक सभा पुस्तकालय में किताबी ज्ञान के साथ तकनीकी शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना में बालिकाओं को नि:शुल्क क6प्युटर शिक्षा दी जाए जिसका पूरा व्यय राज्य सरकार उठायेगी। उन्होंने भामाशाह खेमानी ट्रस्ट को साधुवाद देते हुए कहा कि अन्य लोगो को ऐसे अच्छे कामों के लिए आगे आना चाहिए। दान से धन बढ़ता है घटता नहीं। नोएडा के एसपीसिंह ने सॉफटवेयर के बारें में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बजरंगलाल धाबाई ने कहा कि इस केन्द्र के माध्यम से विद्यार्थी कम्प्यूटर का अध्ययन कर सकेगे। यहां पर नेट की सुविधा भी उपल4ध रहेगी। प्रतिस्पर्धा के इस युग में अभाव के कारण कोई भी विद्यार्थी जीवन में पीछे नहीं रह जाए, यह इस संस्था का मु2य उद््देश्य है। समारोह के मु2य अतिथि मेयो कॉलेज अजमेर के अध्यक्ष ठाकुर केशरीसिंह मंडावा और राजस्थान विधानसभा के सेवानिवर्त उपसचिव भागीरथसिंह व पालिकाध्यक्ष राधेश्याम धाबाई आदि मंचस्थ अतिथि थे। संघनिष्ट सज्जन शर्मा, रिद्धकरण चेजारा, शिवचरण गाड़ौदिया, अरविन्द पारीक, प्रमोद देवड़ा, प्रदीप खेमानी व बाबूलाल यादव आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। श्री युवक सभा मंडावा के सचिव जितेन्द्र सुरोलिया व सुनील सैनी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर पार्षद मों. इकबाल खत्री, हरीराम चेजारा, बनवारीलाल सैनी,अमित रामगढिय़ा, संदी शर्मा, विरेन्द्रसिंह राठौड़, पटवारी चतरसिंह,,राजेन्द्र केरोडिया, महावीर शर्मा, राजेन्द्र चौमाल, डॉ. राधारमन शर्मा,गणेश जोशी हनुमान रेगर, राजेन्द्र सनोदिया, मधुसुधन खेमानी, तनसुख जोशी व राजेन्द्र ठेकेदार आदि उपस्थित थे। मंच संचालन नरोतम चेजारा ने किया। अंत में दिनेश धाबाई ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mandawa