नवलगढ़ - आज नवलगढ़ नगरपालिका की साधारण सभा की मीटिंग हुई जिसमे सीवरेज , ड्रेनेज और आर टी आई , तथा निर्माण स्वीकृति तक के कई मुद्दो पर चर्चा हुई। ये नगरपालिका बोर्ड बनने के बाद इस बैठक में पहली बार डॉ राजकुमार शर्मा भी भाग लिया और अपने विचार पार्षदो के सामने रखे और कहा की नवलगढ़ के विकास में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाये। इस बैठक में सबसे पहले बात उठी की नगरपालिका प्रशासन सुचना के अधिकार के तहत कोई जवाब नहीं देता है। साथ ही निर्माण स्वीकृति पर भी पार्षदो की तीखी प्रतिक्रिया देखि गयी। रामदेवजी के मंदिर के पास बनने वाली सड़क के लिए भामाशाह ने 7 लाख रूपये दिए थे उसका उपयोग ही नहीं किया गया और वो सड़क दूसरे मद में बना दी गयी। इस बात को वार्ड 12 के पार्षद राजकुमार पारीक ने उठाया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व् पार्षद रिछपाल सैनी ने अभी तक समितिया नहीं बनाने का प्रश्न उठाया । पार्षद रहिसा बानो ने पिछले कार्यकाल की अनियमितताओं पर सवाल उठाया जिस पर पार्षदो ने बहुमत से पिछले 5 वर्षो के कार्यकाल की जाँच करने की मांग की। पानी के ट्यूब वेल को लेकर डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा की इनमे भी अनियमितता हो रही है 100 100 मीटर पर ट्यूबवेल खुद रहे है जो गलत है। बैठक में डॉ राजकुमार शर्मा ने अधिकारियो और पार्षदो से कहा की शहर की जनता ने हमें प्रचंड बहुमत देकर विजयी बनाया है उन्हें निराशा नहीं होनी चाहिए। और भरष्टाचार मुक्त शासन देना मेरी प्राथमिकता है। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी ने कहा की दीपावली पर शहर की साफ़ सफाई व् रौशनी के लिए पूरी व्यवस्था जा रही है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Politics