खबर - असलम सिरोहा
मलसीसर . कस्बे के एलएनटी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मे शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से प्राप्त साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच बिसमिल्ला चौहान व विशिष्ट अतिथि पूर्व प सं सदस्य आजी भीलु खाँ,पं स सदस्य पूर्णमल जैदिया थे । अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रितमसिहं ने की । अतिथियो ने राज्य सरकार की बालिका निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत शिक्षा विभाग से प्राप्त कक्षा 9 वीं की 19 छात्राओ को साइकिल प्रदान करने की सराहना करते हुए सकारात्म सोच के साथ परिश्रम से विधालय मे छात्रो का नामांकन बढाने की बात कही । प्रधानाचार्य ने पधारे अतिथियो व भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए नामांकन,छात्रवृति व मिड डे मिल की उपलबध्ता के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की । इस मौके पर हनूमान सिंह,महावीर सिंह,देवकरण खिचड़,रामजीलाल,मोहम्मद इलियास,शमसाद हुसैन,शिवकुमार जांगीड़,राजकुमार सैनी,अनिता चाहर,श्यामा सैनी सहित कई लोग मौजद थे । मचं संचालन द्वारका प्रसाद शर्मा ने किया । इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय गांगीयासर में यरपंच गोपाल राम के मुख्य आतिथ्य में 29 छात्राओ को साइकिल प्रदान की गई। विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच सांवत खाँ,सुनिल कुमार जांगीड़,भंवरलाल,बिरासत खाँ थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्यसुरेश कुमार रोहिला ने की इस अवसर पर अध्यापक जाफर खाँ,बलबीरसिंह,नरेश कुमार,शारिरीक शिक्षक राजेश कुमार भडिय़ा,महेश कुमार,अरूणा वर्मा,बनवारीलाल सहित कई लोग मौजूद थे । इसी इसी तरह राउमावि कालियासर में प्रधानाचार्या फूल कुमारी की अध्यक्षता मे साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में लिपिक रूस्तम अली सिरोहा,शारीरिक क शिक्षक बजरंगलाल नेहरा,विजय कुमार,तुलसाराम,हरिराम,प्रहलादराु,सुरेन्द्र कुमार,सहीराम सहित कई लोग मौजूद थे ।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Malsisar