उदयपुरवाटी-निकटवर्ती ग्राम बागोरा घाट के नजदीक नीम का जोहड़ा की राजकीय प्राथमिक विद्यालय आज अध्यापको की लापरवाही के कारण आज बंद के कगार पर है जहां सरकार बच्चो की पढाई पर लाखो रूपये खर्च कर रही है वही इस स्कूल के हालात इतने खराब है की छुट्टी होने के पहले ही अध्यापक व बच्चे गायब हो जाते है तथा स्कूल में सन्नाटा छाया रहता है स्कूल में बच्चे जहां घर जाने के लिए तत्पर रहते है वही स्कूल के अध्यापक उनसे भी पहले घर जाने के लिए तैयार रहते है तथा स्कूल में ताला लगाकर अपने घर चले जाते है सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूल में कई वर्षो से यह क्रम चल रहा है तथा अधिकारी अपनी कागजो में कार्यवाही कर खानापूर्ति में लग जाते है तथा सरकार को कई लाखो कास चूना लग रहा है ओर प्रशासन कुंभकरण की नीद सो रहा है स्कूल के बारे में जब बीईईओ अनिता चौधरी से जानकारी लेनी चाही तो उनका मोबाईल बंद आ रहा था
Categories:
Education
Hot
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati