बुधवार, 28 अक्तूबर 2015


खबर - हिमांशु मिढ़ा 
हनुमानगढ। गौशालाओं को अनुदान देने की मांग को लेकर गत दिवस विफल हुई वार्ता के बाद जिला कलैक्ट्रैट परिसर के बाहर क्रमिक अनशन पर तीसरे दिन 22 लोग बैठे जिसमें तहसील टिब्बी के स्वराज सिंह बरा$ड अध्यक्ष, रामस्वरूप झोर$ड सचिव, रामप्रताप बेनीवाल कोषाध्यक्ष, अभय ऐचरा, रामसिंह खिच$ड, अजीत बैनीवाल, विनोद भाट, रमन सहारण, पवन शर्मा, विष्णु धारणीयां, लिक्ष्मण खररा, मोटा राय, बलराम स्याग पक्कासहारणा, मदनलाल पक्कासहारणा,, बेगराज खिचड, हेतराम खिच$ड, शिवदत बिसू, अमरचन्द पूनियां, दलीप खिचड, गुलकेश स्वामी, विक्रम सहारण, गोविन्द, अध्यक्ष इन्द्र हिसारीया, सचिव विजय रौंता, कशमीरीलाल मि$ढा  व अन्य गौसेवक धरने पर बैठे। गत दिवस अनशन पर बैठे लोगों पूरी रात धरने पर बारीश के बीच में बैठे रहे और आज आज उन्हे जूस पिलाकर धरने से उठाया। वहीं उनकी जगह अन्य लोग धरने पर बैठें। 

Share This