बुधवार, 28 अक्तूबर 2015

हनुमानगढ़ के जुडो खिलाड़ियों ने जीत वेस्ट जॉन जुडो चैम्पियशिन


खबर - हिमांशु मिढ़ा 
हनुमानगढ। भोपाल में 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर को आयोजित सीबीएसई वेस्ट जॉन जूडो प्रतियोगिता हनुमानगढ के जूडो खिलाडियों ने चैम्पियन जीतकर हनुमानगढ का परचम लहराया है। जूडो कोच विनीत बिश्नोई ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जूडो खिलाडियों चार स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक व एक कांस्य पदक जीता। उन्होने बताया कि 35 किलो भार वर्ग में पार्थ जोशी, 50 किलो भार वर्ग में राहुल सेवटा, 40 किलो भार वर्ग में आंकाक्षा मजोका, 45 किलो भार वर्ग में आंकाक्षा धनकड ने स्वर्ण जीते इसी के साथ 60 किलो भार वर्ग में इन्द्रजीत सहारण, 30 किलो भार वर्ग में लवप्रीत, 50 किलो भार वर्ग में प्राची जोशी ने रजत पदक जीते व अनमोल ने 40 किलो भार वर्ग में कास्यं पदक जीतकर हनुमानगढ का नाम रोशन किया। कोच ने बताया कि यह सभी खिलाडी हनुमानगढ जंक्शन स्थित गुरू हरिकिशन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी है। आज बुधवार को खिलाडियों व टीम प्रभारी बलविन्द्र सिंह के हनुमानगढ पहुचने पर भाजपा युवा नेता अमित सहू, जूडो संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण गोल्याण, जूडो कोच विनीत बिश्नोई, महेश जसूजा, आश्वनी गर्ग, पवन वर्मा, विकास जूनेजा, कुलविन्द्र सिद्घू, पारस गर्ग द्वारा माला पहनाकर खिलाडियों का अभिनंदन किया। भाजपा युवा नेता अमित सहू ने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। जूडो कोच विनीत बिश्नोई ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


Share This