राजस्व मंत्री ने किया 20 वीं राज्य स्तरीय भू प्रबंध विभाग की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, सांसद सुमेधानंद सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत
सीकर। राजस्व मंत्री अमराराम ने कहा कि खेल एवं योग व्यित के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं। इसलिए हमें योग व खेलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। राजस्व मंत्री बुधवार को जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में भागचंदका स्टेडियम में आयोजित 20 वीं राज्य स्तरीय भू-प्रबंध विभाग की खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खेलों से आपसी भाईचारा व सहिष्णुता का भी विकास होता है। इसके अलावा युवा खेलों में अपना कैरियर बना सकते हैं। इसलिए हमें बच्चों में भी खेलकूद की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों के विकास के लिए गंभीर है और इस दिशा मेेंं समुचित कदम उठाए जा रहे हैं। समारोह की अध्यक्षता करते हुए सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि वर्तमान समय में व्यित अनेक शारीरिक व मानसिक बीमारियों से जूझ रहा है। नियमित व्यायाम, योग व खेलों में भागीदारी इन बीमारियों से निपटने का सबसे बेहतर व सस्ता माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में भागीदारी के लिए कोई उम्र नहीं होती, प्रत्येक व्यित को अपनी क्षमताओं के मुताबिक खेलों से जुडक़र अपने व्यितत्व का विकास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान दो दिन में संभागी खेल की भावना से खेलें और यहां से अच्छे दोस्त बनकर जाएं। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलेटर प्रकाश चन्द चौधरी, उपखण्ड अधिकारी जगदीश प्रसाद गौड़, पवन पुजारी, प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद शर्मा, उप प्रधान बसन्त कुमावत ने भी संबोधित कर खिलाडिय़ों का हौसला बढाया। जिला भू प्रबंध अधिकारी रामनिवास जाट ने प्रतियोगिता के बारे में आयोजकीय जानकारी दी। श्री श्याम इंटरनेशनल एकेडमी की छात्राओं की ओर से स्वागत गीत व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। पंचायत समिति सदस्य छोटूराम शेरावत, पूरण मल हरनाथका, मोहन मावलिया, विनोद हलवाई, मदन लाल मीणा सहित अनेक लोग इस दौरान उपस्थित थे। संचालन फूलाराम भादू ने किया।इस दौरान राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी व सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने सात छात्राओं को साईकिल वितरित की तथा खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
Categories:
Jaipur Division
khatu Shyam
Latest
Sikar Distt