खबर - सूर्यप्रकाश लाहोरा
अभावग्रस्त विद्यार्थियों भी ले सकेंगे क6प्यूटर व इंटरनेट की सुविधा
मंडावा, श्री युवक सभा मंडावा द्वारा संचालित श्री गुरूदेव खेमानी ज्ञान विकास केन्द का उद्घाटन ३०
अ1टूबर शुक्रवार को सुबह सवा ग्यारह बजे किया जाएगा। श्री युवक सभा मंडावा के सचिव जितेन्द्र सुरोलिया व सदस्य सुनील सैनी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि केन्द्र के माध्यम से विद्यार्थी क6प्यूटर का अ5यास न्यूनतम शुल्क के द्वारा कर सकेंगे। इस ज्ञान विकास केन्द्र पर इंटरनेट की सुविधा भी उपल4ध रहेगी। प्रतिस्पर्धा के इस युग में अभाव के कारण कोई विद्यार्थी जीवन में पीछे नहीं रह जाए, यही इस संस्था का मु2य ध्येय है। इच्छुक विद्यार्थी श्री युवक सभा पुस्तकालय मंडावा से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है जो २० अ1टूबर से वितरित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि बिरला टे1नोलोजी एण्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट पिलानी के चेयरमैन पीएस भटनागर केन्द्र का उद्घाटन करेगे। समारोह के मु2य अतिथि मेयो गल्र्स स्कूल अजमेर के अध्यक्ष ठाकुर केशरीसिंह मंडावा होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री युवक सभा मंडावा के ट्रस्टी बजरंगलाल धाबाई करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक नरेन्द्र कुमार खीचड़, नोएडा के एसडी सिंह व राजस्थान विधानसभा जयपुर के सेवानिवर्त उपसचिव भागीरथसिंह हों
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mandawa
Other