खबर -पंकज पोरवाल
भीलवाड़ा । जिले में पेयजल समस्या से निपटने के हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। भीलवाड़ा की जनता को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए राजस्थान सरकार ने 823 लाख रूपये की वाटर ट्रेन परिवहन के लिए बजट जारी कर दिया है। शीघ्र ही इसके टेण्डर होकर शहरवासियों को पेयजल सप्लाई सुचारू की जा सकेगी। जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी शनिवार को भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा कर रही थी। इस दौरान उन्होंने चम्बल परियोजना में धीमी गति से हो रहे कार्य पर चिन्ता जताते हुए कहा कि आगामी 15 नवम्बर को जयपुर में चम्बल परियोजना के मद्देनजर बैठक आयोजित की जायेगी और योजना में हो रही से जुडे़ विभिन्न बिन्दुओं पर गम्भीरता से चर्चा करते हुए इनके शीध्र निस्तारण के शीघ्र प्रयास किये जायेंगे। भीलवाड़ा के मेजा बांध का जलस्तर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में जलसंकट बढ़ सकता है। इसी के मद्देनजर माहेश्वरी ने दूरदर्शिता दिखाते हुए रेल परिवहन के जरिए शहर वासियों को जल उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर से मार्च माह तक रेल परिवहन के जरिए जलापूर्ति की जाएगी। मार्च के बाद शहरवासियों को चंबल प्रोजक्ट के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा।माहेश्वरी ने कहा कि सरकार और प्रशासन भीलवाड़ा की पेयजल समस्या से पूरी तरह वाकिफ है। आमजन तक पेयजल सुचारू और समयबद्ध तरीके से पहुंच सके इसके लिए अधिकारियों को समय-समय पर दिशा निर्देश दिये जा रहे है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे स्वयं भीलवाड़ा जिले की समस्या को लेकर बेहद गम्भीर है। परियोजना में थोड़ा विलम्ब अवश्यक हो रहा है, किन्तु शीघ्र से शीघ्र योजना को पूर्ण कर पेयजल व्यवस्था सुचारू की जायेगी।उन्होंने कहा कि चम्बल परियोजना को लेकर नेशनल हाईवे व वन विभाग से स्वीकृति लेनी है और इस हेतु सरकार ने कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है और प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेज दिये है जहां आगामी माह में बैठक में चर्चा कर इसको स्ीवकृति मिल जाएगी।उन्होंने ठेकेदारों के बकाया भुगतान के सवाल पर कहा कि किसी भी ठेकेदार का कोई भुगतान बकाया नहीं है और पिछले वर्ष के कार्य के आधार पर ही इस वर्ष का बजट बनाया गया है। उन्होंने इस बात को भी गलत बताया कि सरकार चम्बल परियोजना के लिये बजट आवंटित नहीं कर रही है। माहेश्वरी ने कहा कि सरकार पेयजल संकट को लेकर पूरी तरह सजग है। माहेश्वरी के भीलवाड़ा पहुंचने पर सर्किट हाउस में भाजपा के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान जिला कलेक्टर डाॅ. टीना कुमार सहित जलदाय विभाग के आलाधिकारी मौजूद थे।
Categories:
Ajmer Division
Bhilwara Distt
Bhilwara News
Latest