बुधवार, 28 अक्तूबर 2015

कोटा में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 23 नवम्बर को

जिला कलक्टर डाॅ रवि कुमार ने युवा बोर्ड की समीक्षा बैठक 
कोटा। जिला युवा महोत्सव का आयोजन 23 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। युवाओं की प्रतिभाओं के निखार एवं सर्वांगीण विकास के दृष्टिगत इसमें विविधरंगी आयोजन एवं कॅरियर के संबंध में बहुआयामी जानकारी देने के आयोजन होंगे। जिला कलक्टर डाॅ रवि कुमार सुुरपुर ने इस संबंध मंे बुधवार को आयोजित बैठक में कहा कि इस आयोजन को समन्वित प्रयासों से यादगार बनाया जाए।
बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. रवि कुमार सुरपुर ने निर्देेशित किया कि सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ब्लाॅक स्तर पर उप-खण्ड अधिकारी के माध्यम से करते हुए श्रेष्ठ युवा कलाकारों का चयन कर जिला स्तर पर शामिल किया जावे तथा जिला स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव में सभी शैक्षणिक संस्थाओं, नेहरू युवा केन्द्र, एन0एस0एस0, स्काउट गाइड, रेड रिबन क्लब, युवा विकास केन्द्र, बी0एस0सी0 नर्सिंग काॅलेज, इंजनियरिंग काॅलेज आई0टी0आई0 एवं मेनेजमेन्ट काॅलेज को शामिल किया जाए। युवा महोत्सव की विस्तृत जानकारी देने के लिए एक पोस्टर तैयार करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अति0 जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने युवाओं में कौशल विकास बढावा देने के लिए सुझाव दिए।
 जिला युवा बोर्ड, नेहरू युवा केन्द्र , रोजगार विभाग एवं आर0एस0एल0डी0सी0 की संयुक्त बैठक में इस आयोजन के विभिन्न पक्षों पर चर्चा की गई। 
प्रतियोगिताएं होंगी, मिलंेगे आकर्षक पुरस्कार 
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि इसके अन्तर्गत लोक नृत्य, लोकगायन, नाटक, शास्त्रीय नृत्य, एकल गायन, चित्रकला, आशुभाषण एवं वाद्य यंत्रों के वादन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय होने वाले युवा महोत्सव में भेजा जाएगा। सामूहिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को 5000/- रूपये एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को 3000/- रूपये,  एकल प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले युवा कलाकार को 1000/- रूपए एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले का युवा को 500/- रूपये नगद पुरस्कार एवं प्रामण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही जिला स्तरीय युवा महोत्सव में शिक्षा के क्षेत्र में टाॅपर्स दस छात्र/छात्राओं को एक-एक हजार रूपये नगद एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। युवा महोत्सव में विभिन्न संस्थाओं के युवाओं को केरियर गाइडेन्स, युवा संसद एवं स्वरोजगार की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। 

Share This