खबर - मनोज कुमार मिश्रा
बिसाऊः...कस्बा बिसाऊ मे रेल्वे स्टेशन रोड पर मोहम्द अली हाजी युसुफ खत्री का दो मंजिला बने मकान की बालकोनिया अचानक धड धडाकर नीचे सडक पर गिरगई। गौरतलब है कि पूर्व मालिक ने यह मकान मोहम्द अली को बेच दिया यह मकान का मालिक बिसाऊ मे नहीरहता है। जानकारी के अनुसार मकान पर बनाई गई बालकोनीयो के निचे मात्र दो एम एम के सरिये लगाकर ऊपर पटिटयाॅ रख कर सिमेन्ट किया गया। सिलपटियो का वजन भारी होने से कई दिनो पूर्व इसपर बनी दीवार पर दरार आई थी। 26 अक्टूबर को भूकम्प आने से यह दिवार औरभी चैडी होगई। जिसका नतीजा 30 अक्टूबर शुक्रवार को ऊपरी बालकोनी टूट कर नीचे वाली पर गिरी तो दोनो बुरीतरह ध्वस्त होगई। यह मकान रेल्वे स्टेशन की मुख्य सडक पर बना हुआ है। मकान की चार दूकाने भी सडक पर खुलती है। स्टेशन सडक जो दिनभर व्यस्त रहती है जिसपर बसे आटो,ट्रक,साईकल अदि पल पल मे गुजरती रहती है यह हरदसा लगभग 2.30 बजे हुआ। मालिक की कृपा से उस समय कोई नही था। यदि सुबह शाम होती तो काफी लोग मौत के शिकार होजाते। बडाहादसा होने से टलगया।
Categories:
Bissau
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest