नागौर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने निर्देश दिए है कि प्रदेश भर में हाउसिंग बोर्ड के कामों की जांच की जाए और जहां भी गडबड़ी मिले वहां हाउसिंग बोर्ड के काम तुरन्त रोक दिए जाए। उन्होंने कहा कि हाउसिंग बोर्ड के मकानों के निर्माण के बारे में इस बात की समीक्षा की जाए कि कहां हाउसिंग बोर्ड के मकानों की आवश्यकता है और कहां नही, इन तथ्यों को ध्यान में रखकर ही भविष्य में हाउसिंग बोर्ड मकान निर्माण की योजना बनाएं। राजे गुरूवार को नागौर में बालवा रोड पर बन रहे हाउसिंग बोर्ड के मकानों का निरीक्षण कर रही थी। वे बिना बताए अचानक ही वहां पहुंची तो मौके पर बन रहे हाउसिंग बोर्ड के मकानों के निर्माण कार्य के उपयोग में लाई जा रही घटिया सामग्री देखकर बेहद नाराज हुई। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के मकान अन्दर से भी देखें जिनमें हाथ लगाते ही प्लास्टर गिर रहा था। मकानों के निर्माण के बाद उनकी पानी से तिराई भी नहीं हुई। मुख्यमंत्री ने वहीं से मुख्य सचिव श्री सी एस राजन से दूरभाष पर बात की और इस समूचे प्रकरण की भ्रष्टाचार निरोधक विभाग से जांच करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री नागौर कोआपरेटिव माकेर्टिंग सोसायटी के गोदाम में पहुंची । जहां किसानों को खाद वितरित किया जा रहा था। यहां उन्होंने किसानों से बातचीत की। खाद बीज का स्टॉक देखा। इसके पश्चात् श्रीमती राजे राजकीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास पहुंची । जहां कक्षा 6 से 12 के छात्र अध्ययनरत है। छात्रावास की साफ सफाई एवं सभी बच्चों को पढते देखकर मुख्यमंत्री बेहद खुश हुई।
कहीं ये साफ - सफाई दौरे को देखकर तो नहीं
श्रीमती राजे ने सेठ श्री सरदार मल रावत मल देवडा राजकीय चिकित्सालय ताउसर का भी निरीक्षण किया। यहां पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था देखकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे यह देखकर अच्छा लगा लेकिन मैं हैरान हूं कि कही ये मेरे जिले के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ही तो नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम हर समय अपने कार्य स्थल को साफ सुथरा क्यों नहीं रख सकते। उन्होंने चिकित्सालय के इन्चार्ज डॉ. अंकुर शर्मा से स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों व रोगिया की संख्या आदि के बारे में भी जानकारी ली।
Categories:
Ajmer Division
Hot
Latest
Nagaur Distt
Nagaur News
Rajasthan