बुधवार, 28 अक्तूबर 2015

भीलवाडा नगर परिषद सभापति की कार्यप्रणाली को लेकर उठे सवाल ?

खबर -पकंज पोरवाल
पहली ही बैठक मे शुरू हुआ धरना प्रदर्शन,13 मिनिट मे 13 प्रस्ताव पास  
भीलवाडा ।  नगर परिषद की प्रथम बोर्ड बैठक मे परिषद सभापति ललिता समदानी की कार्यप्रणाली को लेकर पार्षदो ने कई सवाल खडे कर हंगामा किया। वही परिषद सभापति समदानी ने पार्षदो के विरोध को दर किनार करते हुए 13 मिनिट की बोर्ड बैठक मे सभी 13 प्रस्ताव मनमर्जी से पास कर दिये । सभापति की इस कार्यप्रणाली के विरोध मे पाषर्दो ने सभागाार मे ही देर सायः तक धरना प्रदर्शन किया । पार्षद विश्वबंधु सिंह राठौड़ ने आरोप लगाया की सभापति को शहर के विकास की जल्दी नहीं। सिर्फ उन्हें अपने लिए 16 लाख रूपये की गाडी खरीदने की चिन्ता थी। नई गाडी खरीदने के प्रस्ताव को पहले ही बोर्ड बैठक में मनमर्जी से पास कर लिया। वहीं शहर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, उपसभापति मुकेश शर्मा व आयुक्त रामसिंह पालावत मुक दर्शक बनकर देखते रहे।  वार्ड 9 की पार्षदा अनिता कंवर राजावत ने आरोप लगाया कि सभापति समदानी कई वार्डो में सफाई व्यवस्था को देखने जा चुकी हैं। मगर उनके वहां जाने के बाद भी वार्डो में गन्दगी के ढेर लगे हुए है। सभापति ने कांगे्रसी पार्षदों के वार्डो का बायकार्ट कर रखा है। राजावत का पक्ष लेते हुए पार्षदा मंजू पोखरना, मनोज पालीवाल, राजकुमार घावरी, प्रहलाद त्रिपाठी, नवीन सभनानी व कैलाश कृपलानी सहित कई अन्य पार्षद आवेष में आ गए। 13 मिनिट की इस पहली बोर्ड बैठक में सभापति ने 13 प्रस्ताव पास करा लिये जिनमें कई प्रस्ताव तो विवादों को जन्म देने वाले एवं भ्रष्टाचार को बढाने वाले हैं। 
नगर परिषद के प्रस्ताव संख्या 12 के अनुसार शहर के मोहित पुत्र बनवारी लाल पाठक को हरिशेवा धर्मशाला के पास 574 वर्ग फीट जमीन स्ट्रीप आॅफ लेण्ड के अन्तर्गत आवासीय मकान बनाने हेतु दिये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। उधर कांगे्रसी पार्षदों ने आरोप लगाया कि उक्त जमीन व्यावसायिक हैं तथा पाठक को इस पर अपनी दुकान बनानी है। उक्त जमीन के पास पाठक का कोई मकान भी नहीं है। पाठक सिर्फ नगर भाजपा अध्यक्ष का रिश्तेदार है। इसी वजह से व्यावसयिक जमीन को आवासीय बताकर औने-पौने दामों में विक्रय की जा रही है। 






Share This