गुरुवार, 29 अक्तूबर 2015

राजे ने किया नागौर जिले की विशिष्टताओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आपका जिला - आपकी सरकार कार्यक्रम के दूसरे दिन जवाहर लाल नेहरु टाउन हॉल में नागौर जिले की विशिष्टताओं पर आधारित एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने यहां नागौरी नस्ल के बैलों की जोड़ी को देखा एवं पशुपालकों से इन बैलों की उम्र, कीमत एवं बाजार में इनकी मांग के बारे में बातचीत की। राजे को पशुपालकों ने बताया कि हम इन पशुओं को अपने बच्चों से भी ज्यादा प्रेम से पालते हैं। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने तीन वर्ष से कम उम्र के गौवंशीय पशुओं के राज्य से बाहर जाने पर रोक लगा रखी है। इससे हमें भारी परेशानी हो रही है। यदि यह उम्र दो वर्ष तक हो जाये तो पशुपालकों को बहुत लाभ होगा। हस्तशिल्प उत्पाद खरीदेमुख्यमंत्री ने नागौर जिला खादी ग्रामोद्योग संघ द्वारा बनाए जा रहे गलीचे के कार्य को देखा एवं यहां श्रीमती राजे ने स्वयं कताई मशीन चलाकर देखी। उन्होंने मूंझ की घास से बनने वाली कूंची एवं ब्रश देखा और अपने घर की पुताई के लिए इनकी खरीददारी भी की। उन्होंने यहां नागौर की पान मेथी, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के माध्यम से अंबुजा सीमेंट के द्वारा दी जा रही स्किल डवलपमेंट टे्रनिंग एवं युवा बेरोजगारों को दिए जा रहे रोजगार के अवसरों से संबंधित स्टॉल्स का अवलोकन किया। राजे ने मार्बल हैन्डीक्राफ्ट विकास समिति मकराना द्वारा बनाये जाने वाले हस्तशिल्प उत्पाद लालटेन, घड़ी, शंख, गुलाब का फूल आदि देखे और दस्तकारों से इनको बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेकर उनकी कारीगरी की प्रशंसा की। उन्होंने प्रदर्शनी में कपड़े पर नागौर बंधेज का काम भी देखा।
स्वच्छता अभियान से जुडऩे का दिया संदेश

मुख्यमंत्री ने पॉलीथीन मुक्त नागौर शहर के लिये चलाये जा रहे जन जागृृति अभियान के संबंध में स्कूली बच्चों द्वारा प्रदर्शनी में लगाई गई स्टॉल को देखा। इस स्टॉल पर बच्चों द्वारा कागज व कपड़े की थैलियां तैयार की जा रही थी। उन्होंने बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि अपने घरवालों के साथ-साथ आस पड़ौस वालों को भी स्वच्छता अभियान से जोडं़े।

Share This