बुधवार, 28 अक्तूबर 2015

सैलानियों से गुलजार पर्यटन नगरी मंडावा


खबर - सूर्यप्रकाश लाहौरा 
मंडावा। शेखावाटी की पर्यटन राजधानी मंडावा इन दिनों देशी-विदेशी पर्यटकों की भारी आमद से गुलजार है। प्रतिदिन सैंकड़ों पर्यटकों के पहुंचने से कासल गढ़ समेत कस्बे के सभी ऐतहासिक हवलियों के भि8ाी चित्र और दर्शनीय स्थलों पर रौनक है। शाम को शेखावाटी के लहरदार रेतीले धोरों पर चहुंओर सैलानियों का जमघट नजर आ रहा है। दुर्गा पूजा संपन्न होने के बाद प्रतिवर्ष की भांति इन दिनों पर्यटकों की भीड़ सबसे ज्यादा है। सिर पर टोपी, हाथ में छाता और आंखों पर चढ़ा चश्मा सैलानियों की मानो पहचान बन चुकी है। उनके बडे-बड़े समूह  किला और मरूभूमि की सैर के लिए आ रहे हैं। सैलानियों के आगमन के इस बूम से शहर के पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं।
शैक्षणिक भ्रमण के लिए पहली पसंद
विगत कुछ वर्षो के दौरान विश्व पर्यटन मानचित्र पर मजबूत स्थान बनाने वाला मंडावा शैक्षणिक भ्रमण आयोजित करवाने वाले स्कूलों और कॉलेजों की भी पहली पसंद बनता जा रहा है। इन दिनों दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात आदि राज्यों के विद्यार्थियो के दल यहां बड़ी संख्या में भ्रमण पर आ रहे हैं। राजस्थान के ही अलग-अलग जिलों से आए दिन शैक्षणिक भ्रमण पर विद्यार्थियों के आने का सिलसिला जारी है। उन्हें यहां की कला-संस्कृति से साक्षात् करना खूब रास आ रहा है। अवकाश के दिनों में सैलानियो का उफान विशेष तौर पर देखने को मिला है। पर्यटन स्थल, दर्शनीय स्थल व मु2य बाजारो मे भी सैलानियो की रेलमपेल व दुकानो मे खरीदारी करने मे देशी-विदेशी पर्यटको के समूह पीछे नहीं है।
पर्यटन व्यवसायी उत्साहित
दीपावली से पूर्व अच्छे सीजन की संभावना को देखते हुए अधिकांश व्यवसायियों ने अपनी होटलों, रिर्सोट्स और रेस्टोरेंट्स को सजाया-संवारा है। हैण्डीक्राफ्ट्स व्यवसायी, ट्रेवल एजेंट, मनी ए1सचेंज काउंटर, शो-पीस शो रूम, ज्वैलरी शो रूम आदि से जुड़े व्यवसायियो के यहां अच्छी ग्राहकी से वे प्रसन्न हैं।
बढ़ेगी पर्यटकों की आवक
दुर्गा पूजा के बाद से मंडावा मे पर्यटको की भीड़ उमड़ रही है। दीपावली से पहले सैलानियों का हुजूम उमडऩे से पर्यटन से जुड़े सभी लोग उत्साहित हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनो मे सैलानियो की आवक और बढ़ेगी। संदीप शर्मा, सुभाष हाकला व विक्रमसिंह 

Share This