बुधवार, 28 अक्तूबर 2015

युवा कार्यकर्ता राजकुमार दरियानी को समाज हित में किये जा रहे कार्यों को लेकर सम्मानित किया


खबर - पंकज पोरवाल 
दरियानी हुए सम्मानित
सिन्धी समाज को अल्पसंख्यक घोषित करने की मांग
भीलवाडा । राष्ट्रीय सिन्धी समाज भारत के युवा एवं महिला संगठन की बैठक कमलावड़ी सिन्धी धर्मशाला में आयोजित की गई जिसमें भीलवाड़ा के युवा कार्यकर्ता राजकुमार दरियानी को समाज हित में किये जा रहे कार्यों को लेकर सम्मानित  किया गया। दरियानी सिन्धी युवा शक्ति के पूर्व अध्यक्ष है। दरियानी ने बैठक में भाग लेकर लौटने के बाद बताया कि बैठक में सिन्धी समाज को अल्पसंख्यक घोषित किये जाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया। बैठक में सिन्धी पंचायतों, सामाजिक संगठनों व राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने संगठन के विकास पर भी चर्चा की। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल वाधवानी ने राजस्थान सिन्धी अकादमी बनाने, पाकिस्तान से आए सिन्धी समाज के लोगों को नागरिकता प्रदान करने, सिन्धी कल्याण बोर्ड का गठन करने, सिन्धी चैनल शुरु करने आदि मुद्दों को लेकर भी गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में सांसद अर्जुनलाल मीणा, गोविन्दराम कालरा, वासुदेव राजानी, डाॅ. लाल थदानी, मुकेश सचदेव, हेमन्त भागवानी, अनिल लोहाना, जगदीश बजाज भी मौजूद थे।


Share This