गुरुवार, 29 अक्तूबर 2015

भामाशाह के सहयोग से होगी बेटियो के लिए पेयजल व्यवस्था


खबर - सूर्यप्रकाश लाहोरा 
मंडावा,स्थानीय नानीबाई जयपुरिया राबाउमावि मंडावा में बिसाऊ प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल के प्रोत्साहन से भामाशाह राजकुमार गोयनका जल्द ही जलमंदिर का निर्माण करवायेगे। तेतरवाल ने बताया कि नानीबाई जयपुरिया राबाउमावि मंडावा की प्रधानाचार्य ने उनसे पेयजल की समस्या के बारे में बताया। इस पर उन्होंने मंडावा के भामाशाह राजकुमार गोयनका से पेयजल व्यवस्था के लिए जलमंदिर का निर्माण कराने का आग्रह किया जिस पर भामाशाह राजकुमार ने तुरन्त स्वीकृति प्रदान कर दी। तेतरवाल ने बताया कि लगभग पचास हजार रूपये की लागत से बनने वाला यह जल मंदिर शीघ्र्र ही बनकर तैयार हो जाएगा।


Share This