शनिवार, 31 अक्तूबर 2015

आरएएस भर्ती प्री परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए पहली बार कई तरह के झमेले करने पड़े

खबर - पंकज पोरवाल 
भीलवाड़ा। आरएएस भर्ती प्री परीक्षा इस बार कुछ अलग अंदाज में सम्पन्न हुई। परीक्षार्थियों के लिए पहली बार तय किये गए ड्रेस कोड के चलते उन्हें परीक्षा में बैठने से पहले कई तरह के झमेले करने पड़े। शहर के 15 केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा में 2969 अभ्यर्थी बैठे, जबकि अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 3080 रही। कलेक्ट्रेट कण्ट्रोल रूम के अनुसार, राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राजस्थान राज्य अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2013 शनिवार को शहर में 15 केन्द्रों पर आयोजित की गई। सुबह दस बजे शुरु हुई परीक्षा दोपहर एक बजे तक चली। इस परीक्षा में 2969 परीक्षार्थी बैठे। वहीं 3080 परीक्षार्थी इन केन्द्रों पर अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए एएसपी ज्योतिस्वरुप शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक केन्द्र पर सब इंस्पेक्टर या सहायक उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों के साथ ही 2 से 6 जवान तैनात किये गए। बनियान और नंगे पांव देनी पड़ी परीक्षा - ड्रेस कोड के तहत परीक्षार्थियों को हाफ आस्तिन शर्ट पहनना था, लेकिन जो परीक्षार्थी फुल आस्तिन शर्ट पहनकर आये उन्हें बनियान पहनकर परीक्षा में बैठना पड़ा। परीक्षार्थियों को जूते-मौजे यहां तक की घड़ी भी उतारनी पड़ी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस परीक्षा में नकल और अन्य हथकण्डों की शिकायतें सामने आई थी। इस पर परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। अब दुबारा परीक्षा कराई गई। परीक्षा में नकल न हो इसके लिए परीक्षा आयोजक राजस्थान लोकसेवा आयोग फूंक फूंक कर कदम उठाया। इसी के तहत ये सारी पाबंदियां लगाई गई हैं। इससे परीक्षा में पारदर्शिता बढ़ेगी और परीक्षा प्रणाली ज्यादा साफ सुथरी हो सकेगी।
सरकारी गाड़ी लाना रहा चर्चा का विषय:- माण्डल प्रधान आशा बैरवा परीक्षा देने के लिये आज सरकारी गाड़ी में भीलवाड़ा पहुंची और मीडियाकर्मियों ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया। साथ ही उनके सरकारी गाड़ी में आने को लेकर काफी चर्चाएं रही।


Share This