शनिवार, 31 अक्तूबर 2015

सत्ता का विकेन्द्रियकरण होने से की ग्रमीण क्षेत्र का विकास संभव है -राजेन्द्र राठौड़



खबर - असलम सिरोहा 
मलसीसर -सत्ता का विकेन्द्रियकरण होने से की ग्रमीण क्षेत्र का विकास संभव है  असी कनुरूप ग्राम पंचायत मे उप खण्ड मुख्यालय  कार्यालय खुलने से ग्रामीण क्षैत्र की जनता को त्वारित न्याय मिल सकेगा व राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीणो की समस्याओ को समाधान होगा । उन्होने कहा सरकार के न्याय आपके द्वार अभियान के तहत प्रदेश मे 16 हजार शिविर लगावाये  जिसमे 2 लाख 44 हजार राजस्व विवादो का समाधान किया जा चुका है । यह विचार राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कस्बें मे तहसील भवन के लोकार्पण व  1 करोड़  95 लाख की लागत बनने वाले उप खण्ड भवन के शिलान्यास कार्यक्रम मे अपने मुख्य आतिथ्य के दौरान कही उन्होने कहा 25 दिसम्बर केा पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के जन्म दिवस पर भामाशाह आरोग्य राजस्थान योजना का निशुल्क चिकित्सा कार्ड जारी किए जाएगे जिससे आमजन निजि चिकित्सालयो पर अपना इलाज करवा सकेगें । इससे पूर्व उन्होन मलसीसर के कारगिल शहीद गजराज सिंह निवार्ण स्मृति स्थल पर शहीद की प्रतिमा पर पुष्पजंलि अर्पित  करने के बाद उप खण्ड भवन का शिल्यानाश  व तहसील भवन का लोकार्पण किया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रधान गिरधारलाल खीचड ़, सरपंच बिसमिल्ला चौहान,सीएमएचओ एसएन धौलपुरिया,भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य विशुम्भर पुनियां , उप खण्ड अधिकारी मदनलाल सिहाग, हरि सिंह सहारण, तहसीलदार मांगेराम पुनिया,विकास अधिकारी गोपीराम भाम्बू  व कार्यक्रम की अध्यक्षता  मण्डावा विधायक नरेन्द्र कुमार खीचड़ ने की । कार्यक्रम मे मंत्री को मलसीसर मे महिला चिकित्सक क ा कई वर्षो से रिक्त पद को भरने व डेंटल लैब पर उपकरण उपलब्ध करवाने का ज्ञापन राजपूत महासभा की ओर से भवानी सिंह शेखावत व जगदीश ठेकेदार ने सौंपा । मंत्री ने दो माह मे  महिला चिकित्सक पदस्थापन करवाने का आश्वासन दिया ।  उपखण्ड अधिकारी ने पधारे अतिथियो का आभार व्यक्त किया । मचं संचालन भवानी सिंह शेखावत,रामसिंह राहड़,बजरंगलाल नेहरा ने किया । 
कार्यक्रम मे इन लोगो ने अतिथियो को माला पहनाकर स्वागत किया :- विजेन्द्र सिंह खीचड़ ,सीताराम शर्मा ,उप प्रधान कौशल्या जांगीड़,पं स सदस्य पूर्णमल जैदिया, सुनिल शर्मा ,विनोद गिल, हाजी भीलू खाँ,देवी सिंह गोपालका,रामस्वरूप खीचड़,नथमल प्रजापत,महेन्द्र बारावाल,सुभाष प्रजापत,सुनिल गढवाल,सुजय जांगीड़,रतनलाल लाठ,संतोष हाकिम,उषा कौशिक,किशनसिंह करनावत,समीरी सरपंच सरोज झाझडिय़ा,बजरंग सिंह धाबाई,सलीम चौहान,मदनसिंह चौहान ने अतिथियो का माल्यापर्णकर स्वागत किया 

Share This