जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंति को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। केन्द्रीय सूचना एंव प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवद्र्वन सिंह राठौड ने कहा कि डेढ साल पहले तक सरदार पटेल को सिर्फ कक्षाओं में याद करते थे आज पूरा भारत उनको याद कर रहा है। अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हे याद किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि जीवन में सफल होनें का सरल तरीका है किसी आदर्श व्यक्तित्व को अपने जीवन में उतार लेे जिसका सबसे सर्वोत्तम उदाहरण सरदार वल्लभ भाई पटेल हैं। उन्होनंे सरदार पटेल के जीवन के संस्मरण भी याद दिलाये। उन्होनेें कहा कि 1947 में भारत में 565 बडी रियासतें थी जो अपने को आजाद मानती थी, अगें्रजो ने षडयंत्र भरी चाल के साथ उनकों भारत या पाकिस्तान या स्वयं को आजाद घोषित करने का प्रस्ताव दिया। सरदार पटेल ने इन सबको एक करने का काम किया जिसकी वजह से आज के भारतवर्ष का स्वरूप है। राठौड ने कार्यकर्ताओं से पटेल की विचारधारा को जन-जन तक ले जाने का आह्वान किया। उन्होनें सभी को देश के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ दिलाई।
अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि आज हमारा सोभाग्य है कि हम ऐसे महापुरूष की जयंति मना रहे हैं जिनका नाम लेते ही मन गौरान्वित महसूस होता हैै। 1947 से लेकर अब तक एक परिवार के लोगों का नाम ही सुना था जिनका देश की आजादी में योगदान रहा। मोदी सरकार बनने के बाद हमारे अन्य महापुरूषों को जानने का हमें मौका मिला है। पहले डाक टिकटों पर कुछ लोगों के ही फोटो आया करते थे किन्तु अब अलग-अलग रूप मे ंजिन महापुरूषों का देश की सेवा में योगदान रहा सबको स्मरण करने का काम केन्द्र सरकार ने किया है जिस पर हम गौरव कर सकते हैं।
Categories:
Hot
Jaipur Distt
Jaipur Division
Jaipur News
Latest