गुरुवार, 29 अक्तूबर 2015

सरपंचो ने किया बैठक का बहिष्कार , अपनी ही सरकार को बताया संवेदनहीन

खबर - पवन कुमार शर्मा 
पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक
सरकार की गलत नीतियों के कारण 8 माह से विकास कार्य ठप्प
सूरजगढ़. पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान शुभाष पूनिया  ने की। कार्यवाहक बीडीओ शुभकरण राहड़ ने गत बैठक की पुष्टि के साथ बैठक की शुरुआत की।उसके बाद सरपंच पनी 24 सूत्री मांगो को लेकर बैठक का  बहिष्कार कर  सभागार से बाहर चले गए। उसके बाद पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक में संबंधित विभागों  अधिकारियों से अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की।बैठक में मौजूद एसडीएम दिनेश चंद भार्गव ने अधिकारियों को बैठक में उठाये जाने वाले मुद्दो को अगली बैठक से पूर्व निवारण करने के निर्देश दिए। 
अपनी सरकार खिलाफ खोला मोर्चा 
साधारण सभा की बैठक का बहिष्कार कर सरपंचों ने आईटी सेंटर में अपनी अलग बैठक आयोजित कर 2 नवंबर को जयपुर में होने वाले प्रस्तावित आंदोलन पर चर्चा की। इस बैठक में भाजपा समर्थित सरपंचो  सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भाजयुमों  पूर्व जिलाध्यक्ष और महापालवास सरपंच रणवीर नाड़ा ने अपनी ही सरकार को संवेदनहीन बताते हुए ग्राम पंचायतो में आठ माह से विकास कार्य ठप्प होने की बात कही।नाड़ा ने कहा कि वे लोग अपनी बात प्रभारी मंत्री से लेकर मुख्य मंत्री तक सुना चुके है लेकिन सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंगी है। पिछली कांग्रेस सरकार में जनता की समस्याओ को लेकर उन्होंने जनता साथ मिलकर आंदोलन किये आज वही जनता हमारी अपनी सरकार होने के बाद भी काम नहीं होने के कारण हमें गांव में घुसने तक नहीं देती है। ऐसे में हम अपनी पीड़ा किसे कहे। बेरला सरपंच वीरसिंह खरडिया ने भी कहा की हमने भाजपा का साथ देकर गलत किया है इससे अच्छा तो हम कांग्रेस को समर्थन कर देते तो हमारी यह हालत नहीं होती। इसके साथ साथ अन्य सरपंचो ने भी बैठक में सरकार द्धारा पंचायती राज नियमो संसोधन को गलत ठहराया।बैठक में सरपंच फोरम के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ,कासनी सरपंच चिरंजीलाल शर्मा ,फरट सरपंच लीला देवी ,जिणी सरपंच अन्नू भड़िया ,खेड़ला सरपंच नरेंद्र सिंह अडूका के मोहनलाल शर्मा सहित अन्य सरपंच मौजूद थे।बैठक के बाद सरपंच संघ ने 24 सूत्री मांगो का मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सांसद संतोष अहलावत की गैर मौजूदगी में उसके पीआरओ अजय लुणायच को दिया। 

Share This