सिंघाना: जिला कलेटर एस.एस. सोहता ने कहा है कि सिंघाना में नए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के लिए ग्रामीण आगामी 7 दिवस में भूमि चिहिन्त करके संबंधित उपखण्ड अधिकारी तथा डॉटर को बता दें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए कि सावर्जनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रामणित करावकर वे रिपोर्ट भिजवाए, ताकि सिंघाना के लोगों को सुगम और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलध करवाई जा सके। उन्होंने सिंघाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को लाने ले जाने वाले रोगी वाहन (एम्बूलेंस) 104 का पेमेंट समय पर देने तथा 108 नवम्बर के कई दिनों से खराब पडे होने को गंभीरता से लेते हुए उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमारी डांगी को 2 दिवस में इन वाहनों को मरीजो के लिए उपलध करवाने के निर्देश दिए हैं। वे मंगलवार को सिंघाना के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने संबंधित खण्ड विकास अधिकारी तथा ग्राम सचिव को निर्देशित किया है कि वे पंचायत प्रसार अधिकारी के माध्यम से सिंघाना ग्राम पंचायत के शेष सभी बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू बिजली कनेटशन मुहैया करवाकर तथा पेंशन प्रकरणों की रिपोर्ट 9 नवम्बर तक कलेटे्रट कार्यालय में भिजवाएं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील कही है कि वे समय पर पेंशन का भुगतान प्राप्त करने के लिए पी.पी.ओ. कोर बैकिंग खाता संख्या, आधार तथा भामाशाह कार्ड नम्बर 2 नवम्बर तक आवश्यक रूप से संबंधित ग्राम सेवक को उपलध करवाएं।
Categories:
Health
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Singhana