खबर - हिमांशु मिढ़ा
हनुमानगढ। टाऊन के बस स्टेन्ड पर बालाजी क्लब द्वारा सालासर से वापिस आने वाले यात्रायों के लिए नि:शुल्क विशाल भण्डारा बजाज पट्रोल पम्प पर लगाया गया। क्लब के सदस्य राजू कुमार के अनुसार हर वर्ष पूर्णिमा के दिन सालासर से वापिस आने वाले यात्राीयो के लिए क्लब द्वारा भोजन,खीर,खय,दवाई, ब्रैड,दुध कि व्यवस्था क्लब द्वारा नि:शुल्क कि जाती हे, उन्होने ने बताया सालासर से चले यात्राीयो के लिये रास्ते में आते समय कोई भी भण्डारा नही होता सालासर से चले यात्री हनुमानगढ़ टाऊन में ही रूक कर भोजन करता है ,इस भण्डारे में हजारो कि संख्या में यात्री भोजन कर अपने ठिकाने को जाते है और इस भण्डारें में नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प की भी व्यवस्था की गई। इस अवसर पर क्लब के सेवादारो ने लगभग 8000 से अधिक यात्रीयो को भोजन खिलाने की सेवा की।
Categories:
Bikaner Division
Hanumangarh Distt
Hanumangarh News
Latest
Religion