बुधवार, 28 अक्तूबर 2015

विधुत तारो पर गिरी बिजली,टूटे तार


खबर - विकास कनवा 
हवा में ही हुई टीपींग,बड़ा हादसा हाने से टला
मंडावा, कस्बे के निकटवर्ती ग्राम वाहिदपुरा से सिगड़ा जाने वाली सडक़ के पास स्थित जोहड़े के उपर से गुजर रही की २२० केवी के तारो पर रात्री में हुइ्र हल्की बारीश के साथ तेज गर्जना के बाद तारो पर बिजली गिर गई। आकाशिय बिजली गिरने से तेज धमाके के साथ विधुत तार टूट कर गिर गये। सबसे बड़ी बात रही की घटना घटित होते ही हवा में ही टीपींग होने से विधुत कने1शन विच्छेद होने से कोई बड़ा हादसा नही हुआ ओर ना ही किसी प्रकार की कोई जानमाल की क्षति हुई। हादसा इलाके के से दूर बाहरी क्षेत्र में हुआ। सूचना की जानकारी मिलते ही मंडावा के सहायक अभियंता मुमताज अली सहित हेतमसर के जेईएन विवक अग्रवाल सहित खेतड़ी के जेईएन सौरभ,दीपक अपने कर्मचारियो के साथ मोके पर पहुचकर उच्च अधिकारियो को सुचना दी। 220 केवी की लाईन रतनगढ़ से खेतड़ी को जाती है। सामाचार लिखने के समय तक रतनगढ़ से आयें सहायक अभियंता यूगल ने मोके पर पहुचकर टूटे तारो को ठीक करने में लगे हुए है। लाईन के टूटने के समय के बाद से ही हेतमसर,शेखसर,सीगड़ा के पावर हाउस पुरी तरह से बंद पड़े हुए है। शाम ७ बजे तक पावर सप्लाई दुरूस्त नही हो पाई थी।

Share This