खबर मोहममद आरिफ चंदेल,
इस्लामपुर-कस्बे के निकटवर्ती ग्राम मंडेला में अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं ने रविवार को अल्पसंख्यक कांग्रेस ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष गफार तंवर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एसएचओ पूर्णमल यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने अपने पिछले बजट में प्रदेश में 112 अल्पसंख्यक छात्रावास खोलने की बात कही थी जिसमें से अभी तक केवल एक छात्रावास ही खुल पाया है। युवाओं ने शेष छात्रावास भी जल्द से जल्द खोलने की मांग मुख्यमंत्री से की ताकि युवाओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। ज्ञापन देने वालों में अल्पसंख्यक कांगे्रस जिला उपाध्यक्ष फारूक गौरी,महासचिव इमरान राईन,इम्तियाज अली,इमरान चैहान,अदरीश खान आदि लोग मौजूद थे।