खबर - पंकज पोरवाल
पीड़ित भटक रहा हैं दर-दर, सीसीटीवी कैमरे में दिखा संदिग्ध युवक
भीलवाड़ा । जिले के गंगापुर कस्बे के पाॅश इलाके बस स्टेण्ड पर स्थित बैक आॅफ बड़ौदा की शाखा से 3 नवम्बर को पैसे निकाल कर ले जा रहे स्थानीय्ा चिकित्सालय्ा में कायर््ारत रेडिय्ाों ग्राफर की मोेटर साईकिल के बैग में से उचक्कों ने 3.31 लाख रूपय्ों लूट लिए। कस्बे में दिनदहाड़े हुई वारदात से क्षैत्रवासी अचम्भित हैं। लुटेरे मौके से भाग छूटे। लूट की वारदात को तीन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक कोई अहम सबूत नहीं जुटा पाई है। मामले को लेकर के पीड़ित बैंक, पुलिस थाने के चक्कर काट रहा हैं। पीड़ित बैंक से सीसीटीवी फुटेज लेकर के सोशल मीडिय्ाा पर डाल रहा हैं ताकि कहीं कोई सुराग लगे व लोग इस वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे को पहचान सके। कस्बे में एवं क्षैत्र में लगातार होे रही लूूट की वारदातों से क्षेत्रवासिय्ाों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। क्षैत्रवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।
क्य्ाा था मामला:- पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रार्थी दिनेश जीनगर गंगापुर चिकित्सालय्ा में रेडिय्ाों ग्राफर है तथा सोमवार को साय्ां मुख्य्ा बस स्टेण्ड स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा की शाखा से 3.31 लाख रूपय्ों निकलवा करके प्लास्टिक की थैली में डालकर अपने कायर््ा हेतु जाने लगा, पैसों को मोटरसाईकिल के बैग में रख करके रवाना हुआ ही था कि बैंक के बाहर गली में पिछे से आए लुटेरे ने बैग में रखी 3.31 लाख की थैली को निकाल लिया और भाग छूटा। लोगों ने लुटेरों की तलाश भी की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। वहीं बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे लेकिन फुटेज में भी दूरी ज्य्ाादा होने के कारण य्ाुवक की पहचान नहीं हो पा रही हैं।
बैंकों में सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति:- कस्बे में स्थित बैकों में लूट व फर्जी पैसा निकालने की कई वारदातंे होने के बाद भी बैंक प्रशासन सुधरने व सुरक्षा बढ़ाने के कोई प्रय्ाास नहीं कर रहा हैं। बैंक में किस को प्रवेश दिय्ाा जाए, कैश का लेनदेन करने वालों के लिए सुरक्षा दी जाए, भीड़भाड़ में लुटेरे बैंकों में घंटों बैठे रहते हैं, कोई पूछने वाला भी नहीं हैं। ग्राहकों को बैठने व खड़े रहने की भी जगह नसीब नहीं, बैंक में कायर््ारत कर्मचारिय्ाों का भी व्य्ावहार ठीक नहीं। कई बैंकों में तो गार्ड सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। रामभरोसे चल रही हैं क्षैत्र में बैंकों की सुरक्षा व्य्ावस्था।
घटिय्ाा कैमरे तस्वीर भी साफ नहीं:- बैंकोें में कागजी खानापूर्ति करने के लिए सीसीटीवी कैमरे तो लग रहे हैं लेकिन कमरों की क्वालिटी घटिय्ाा होने के कारण बैंकों में लगे कैमरों से भी ग्राहकों के चेहरे साफ नहीं दिखाई देते हैं। य्ाही कारण रहा कि अब तक लूट की वारदातों में बैंक में लगे कैमरों में लुटेरों की तस्वीर साफ नहीं होने के कारण वारदात का खुलासा नहीं हो सका।
क्षैत्र में दहशत का माहौल:- क्षैत्र में अब तक लूट की एक दर्जन से अधिक वारदाते हो चुकी हैं लेकिन अब खुलासा नहीं होने के कारण क्षैत्रवासिय्ाों में अब भी दहशत का माहौल बना हुआ हैं। लोग अब क्षैत्र में गहने पहन करके जाने में और नकदी लेकर के जाने में भी अब कतरा रहे हैं।
Categories:
Ajmer Division
Bhilwara Distt
Bhilwara News
Crime
Latest