खबर - पंकज पोरवाल
भीलवाड़ा । कांग्रेस विधायक धीरज गुर्जर की जिला परिषद मीटिंग में की कथित तारीफ से भाजपा में उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिलाध्यक्ष गोपाल डाड ने भी त्यागपत्र दे दिया। अब तक 42 पदाधिकारी इस्तीफा दे चुके है और यह दौर बदस्तूर बना हुआ है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने न्यू क्लाॅथ मार्केट में इस्तीफा देने के बाद जमकर कालूलाल गुर्जर के खिलाफ नारेबाजी भी की।
भाजपा में मुख्य सचेतक के खिलाफ बगावत करने का दौर शुरु हो चुका है और यह फिलहाल कहीं थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन इन इस्तीफों से क्या होगा ? क्या मुख्य सचेतक पर इसका कोई असर होगा, तो जवाब नहीं में ही मिलेगा। गुर्जर प्रदेश में अच्छी खासी पहुंच रखते है तथा भाजपा नेताओं से उनके सम्पर्क भी तगड़े है। हां यह जरुर है कि सार्वजनिक तौर पर जिला परिषद की बैठक में कांग्रेसी विधायक धीरज गुर्जर के पक्ष में उनका बोलना गलत हो सकता है। असल में देखा जाये तो इस्तीफों की आढ़ में गुर्जर के खिलाफ लामबन्दी की जा रही है। गुर्जर इस समय कई नेताओं की आंख की किरकिरी बने हुए है क्योंकि भाजपा के सत्ता में आने के बाद वो ही सारी सुख सुविधाएं भोग रहे है और जम्बो बहुमत के बाद अन्य विधायक सिर्फ विधायक ही बनकर बैठे हुए है। कहा जा रहा है कि गुर्जर के मसले से संबंधित रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को भेज दी गई है। देखना अब यह होगा कि प्रदेश अध्यक्ष इस संबंध में क्या कार्यवाही करते है। हालांकि यह मसला मनीष गुर्जर और श्रीकल्याण आचार्य के बीच हुए विवाद को लेकर भी ज्यादा तूल पकड़ रहा है।
Categories:
Ajmer Division
Bhilwara Distt
Bhilwara News
Hot
Latest
Politics