सोमवार, 30 नवंबर 2015

गुटबाजी का एक और उदाहरण , नवलगढ़ में बीजेपी के दो कार्यक्रम एक दिन एक समय (11 बजे) पर


नवलगढ़ - नवलगढ़ की बीजेपी में इस बार गुटबाजी खुलकर दिख रही है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण 1 दिसंबर को बीजेपी के दो कार्यक्रम एक समय पर , पहला कार्यक्रम नागरपुरा में तीन मंडलो का कार्यकर्ता सम्मलेन और दूसरा कार्यक्रम ग्रामीण मंडल नवलगढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह व् अभिनन्दन। यानि ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शायद ही कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल हो। शहर मण्डल अध्य्क्ष योगेन्द्र मिश्रा को झुंझुनू बीजेपी  जिलाध्यक्ष द्वारा इस कार्यकर्ता सम्मलेन की बागडोर दी गयी है ।जिसमें चिकित्सामंत्री राजेंद्र राठोड़, काशीराम गोदारा, नेत्री प्रतिभा सिंह और तीन मंडलो के अध्य्क्ष व् कार्यकर्ता  भाग लगे । और शहर में  दो कार्यक्रमो की बड़े बड़े बेनर लग रहे है और ऑटोरिक्शा में लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट भी लगातार हो रही है ।लोगो के मन में कई तरह के विचार उठ रहे है की हो क्या रहा है। कुछ लोग इस शपथ ग्रहण समारोह को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देख रहे है और कुछ इसे mla की टिकिट की दावेदारी की तैयारी के रूप में । इस रैली के संयोजक महेश चौधुरी है जिन्होंने योगेन्द्र मिश्र के अध्य्क्ष बन्ने का विरोध किया था और कार्यकर्ता सम्मलेन की जिमेदारी मिश्रा के पास है 
दोनों कार्यक्रम एक समय पर क्या यहाँ के नेताओ को मालूम नहीं है । बस है तो ।।।।।।

Share This