बुधवार, 4 नवंबर 2015

बिजली के सहायक अभियन्ता कार्यलय में गंदगी का आलम

खबर - मनोज कुमार मिश्रा 
बिसाऊ । देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है केद्र व राज्य सरकार सभी सरकारी अर्द सरकारी प्रतिष्ठानों एवं कार्यलयों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के आदेश कर रखे है लेकिन यह आदेश बिसाऊ में बिजली के सहायक अभियन्ता कार्यलय के शौचालय व वाॅश वेशन, पैशाब करने वाले युरिनल पोट की गंदगी को साफ करने पर लागू नही है। अगर आप विद्युत सबंधित कार्य के लिए सहायक अभियन्ता कार्यलय में चले गए और वहा पर शौच जाने या फिर पैशाब करने तथा वाॅश वेशन पर हाथ धोने की इच्छा हो गई तो इन तीनो जगह पर भयकंर गंदीगी से रूबरू होना पडेगा ऐसा लगता है की इन तीनो स्थानों पर कभी सफाई कि ही नही गई है वाॅश वेशन गुटको की पीक से रंगा हुवा है युरिनल पोट टुटा हुवा गंदगी गुटको की पीक से भरा हुवा है शोचालय भी गंदगी से अटा हुवा नजर आ रहा है एक सप्ताह बाद दीपावली त्योहार है लोग अपने घरो व प्रतिष्ठानों की सफाई कर रहे है परन्तु बिजली निगम के कर्मचारी अधिकारी कार्यलय में गंदे पडे वाॅश वेशन,युरनल पोट आदि की सफाई करना उचित नही समझ रहे है।

Share This